Post Office RD Yojana: आरडी से आप भलिभाँति परिचित होंगे, इसमें कैसे पैसा निवेश करना होता है और किस प्रकार ब्याज मिलता है। आज हम आपको ऐसी ही एक आरडी योजना के बारे में बताने वाले है जिसमे निवेश करने पर अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है।
Post Office RD Yojana
हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस आरडी योजना के बारे में, इस योजना में निवेश करने पर बैंक से अधिक ब्याज दर दी जा रही है। ऐसे में अगर अब आप ₹2000, ₹3000 या ₹5000 की मंथली आरडी (Post Office RD Yojana) शुरू करते हैं तो नई ब्याज दरों के साथ आपको कितना रिटर्न मिलेगा? जानिए कैलकुलेशन।
आवृति जमा योजना में पोस्ट ऑफिस की तरफ से फ़िलहाल में 6.7% की ब्याज दर दी जा रही है। इसे पहले केंद्र सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर 6.5% ब्याज दर दी जा रही थी। जिसे 20 पॉइंट बढाकर 6.7% कर दी गयी है। इसमें निवेश करने पर आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
मात्र 100 रूपए से शुरू कर सकते है निवेश
आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस योजना (Post Office RD Yojana) में आप केवल 100 रूपए से खाता खुलवा सकते है और निवेश शुरू कर सकते है। यह पैसे आपको 5 साल तक निवेश करने होंगे। 5 साल पुरे होने के बाद आपको मूल सहित पूरी राशि वापिस कर दी जाएगी। यह RD खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है।
सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम लोगों के लिए काफी लाभदायक हो सकती है। आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस स्कीम में आपको गारंटी के साथ रिटर्न दिया जाएगा। इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में सरकार हर 3 महीने पर ब्याज दर को तय करती है। आइये जानते है कितने निवेश पर कितना रिटर्न दिया जाएगा…..
2,000 रुपए के निवेश पर
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी योजना (Post Office RD Yojana) में हर महीने 2,000 रुपए 5 सालों के लिए निवेश करते है, तो एक साल में आपका निवेश 24,000 रुपए और 5 सालों में 1,20,000 रुपए होगा। ऐसे में आपको 6.7% ब्याज दर के हिसाब से 22,732 रुपए ब्याज मिलेगा। और 5 साल बाद निवेश राशि और ब्याज मिलाकर कुल 1,42,732 रुपए मिलेंगे।
3,000 रुपए के निवेश पर
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी योजना में हर महीने 3,000 रुपए 5 सालों के लिए निवेश करते है, तो एक साल में आपका निवेश 36,000 रुपए और 5 सालों में 1,80,000 रुपए होगा। और आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 6.7% ब्याज दर के हिसाब से 34,097 रुपए ब्याज मिलेगा। और 5 साल बाद निवेश राशि और ब्याज मिलाकर कुल 2,14,097 रुपए मिलेंगे।
5,000 रुपए के निवेश पर
अगर आप Post Office RD Yojana में हर महीने 5,000 रुपए 5 सालों के लिए निवेश करते है, तो एक साल में आपका निवेश 60,000 रुपए और 5 सालों में 3,00,000 रुपए होगा। और आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 6.7% ब्याज दर के हिसाब से 56,830 रुपए ब्याज मिलेगा। और 5 साल बाद निवेश राशि और ब्याज मिलाकर कुल 3,56,830 रुपए मिलेंगे।
समय से पहले निकाल सकते है पैसा
अपने यह तो जान लिया कितने निवेश पर कितनी राशि ब्याज सहित दी जाएगी। अब अगर आप किसी कारणवश खाता 5 साल से पहले बंद करना चाहते है तो इसके लिए क्या करना होगा। तो आपको बताना चाहेंगे, पोस्ट ऑफिस ने इसके लिए कुछ नियम बनाये है।
पोस्ट ऑफिस का आरडी खाता अगर आप 3 साल के बाद ही आरडी स्कीम (Post Office Recurring Deposit) बंद कर सकते हैं इससे पहले नहीं बंद किया जा सकता।
रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट खुलवाने के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है। कोई भी भारत का नागरिक पोस्ट ऑफिस RD खाता खुलवा सकता है। इसके साथ ही आप जितनी मर्जी हो उतने खाते खुलवा सकते है। और आप सिंगल अकाउंट, जॉइन्ट अकाउंट और तीन व्यक्ति मिलकर भी जॉइन्ट अकाउंट खाता खुलवा सकते है, इसके लिए कोई नियम नहीं है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।