SBI PPF Plan: 3 लाख रूपए का करे निवेश 1 साल, साल और 5 साल के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

SBI Best PPF Plan: बैंकों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट एक ऐसी स्‍कीम हैं, जिनमें निवेशक बिना बाजार का जोखिम उठाए एक फिक्‍स्‍ड इनकम कर सकता है। जिसमे आपको पहले से पता होता है कि कितने प्रतिशत ब्याज दिया जाने वाला है। अलग अलग समय अवधि के लिए अलग अलग ब्याज दर दी जाती है। स्टेट बैंक की ही बात करे तो यहाँ 400 दिनों के निवेश पर 7.10% अधिकतम ब्याज दर (SBI PPF Investment) दी जा रही है।

SBI Best PPF Plan

वैसे आजकल सभी नागरिक निवेश करने के लिए PPF पर भरोसा करते है। किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में PPF पर अलग-अलग अवधि के लिए अलग अलग ब्याज दर दी जाती है। कुछ खास समयावधि के लिए बैंक ने 75 बेसिस प्‍वाइंट्स तक की वृद्धि की है। एसबीआई बैंक की तरफ से बढ़ाई गयी ये ब्याज दरें 15 मई से लागु हो चुकी है। आइये जानते है अगर आप इस स्कीम में 3 लाख रूपए निवेश करते है तो 1 साल, 2 साल 3 साल और 5 साल में आपको कितना रिटर्न मिलेगा।

1 साल के लिए ₹3 लाख PPF पर ब्‍याज

अगर कोई ग्राहक स्टेट बैंक में 1 साल के लिए एफडी खाता खुलवाता है और उसमे 3 लाख रूपए जमा करता है। तो 1 साल के लिए बैंक की और से 6.80 फीसदी ब्याज दिया जाता है, इस ब्याज के हिसाब से एक साल बाद मैच्योरिटी पर 3,20,926 रूपए मिलेंगे। यानी ब्‍याज से आपको 20,926 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम (SBI PPF Investment) होगी।

इसे भी जरूर देखें: Meesho Work From Home Job: ₹26,000 रूपये महीना कमाओं बैठे-बैठे

Meesho Work From Home Job: ₹26,000 रूपये महीना कमाओं बैठे-बैठे

2 साल के लिए ₹3 लाख PPF पर ब्‍याज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI PPF Investment) में अगर आप 2 साल के लिए 3 लाख रूपए डिपाजिट करते है तो आपको इस जमा राशि पर 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा। और 2 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको 3,44,665 रूपए मिलेंगे। इस तरह आपको केवल ब्याज से ₹44,665 की कमाई होगी।

3 साल के लिए ₹3 लाख PPF पर ब्‍याज

SBI ने 3 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 6.75 फीसदी तय की है। अगर आपने 3 लाख रुपये 3 साल के जमा कराए हैं, तो आपका मैच्‍योरिटी अमाउंट 3,66,718 रुपये होगा। ऐसे में आपको 66,718 रुपये का केवल ब्‍याज मिलेगा। ऐसे ही छोटी सी रकम निवेश कर आप अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते है।

5 साल के लिए ₹3 लाख PPF पर ब्‍याज

इसी तरह 5 साल के लिए PPF अकाउंट खुलवाने पर बैंक की और से 6.50% ब्याज दर दी जा रही है। अब ऐसे में अगर आप 3 लाख रूपए 5 साल के लिए जमा करते है तो मेच्योरिटी पर आपको 4,14,126 रूपए मिलेंगे। और केवल ब्याज से आपको ₹1,14,126 मिलने वाले है।

इसे भी जरूर देखें: Make Money Online: ऑनलाइन घर बैठे इन 5 तरीकों से कमाओं ₹60,000 रूपये महीना

Make Money Online: ऑनलाइन घर बैठे इन 5 तरीकों से कमाओं ₹60,000 रूपये महीना

वरिष्ठ नागरिको को मिलता है अतिरिक्त ब्याज

स्टेट बैंक और इंडिया अपने आम नागरिको को तो अच्छी ब्याज दर दे ही रही है इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिको को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। जिसमे कोई भी बुजुर्ग एफडी अकाउंट खुलवा कर 0.50 फीसदी ब्याज अधिक प्राप्त कर सकता है। बता दें, 5 साल की PPF पर इनकम टैक्‍स सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख तक डिडक्‍शन क्‍लेम (SBI PPF Investment) कर सकते हैं। 5 साल की टैक्‍स सेवर PPF का फायदा सभी ग्राहकों को मिलता है। साथ ही जान लें कि PPF पर मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है।