SBI Mutual Fund SIP: SBI के इस फंड से होगा लखपति बनने का सपना पूरा, इतने साल बाद

SBI Mutual Fund SIP: अभी के समय में स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से म्युचुअल फंड में निवेश करने का विकल्प देखने को मिलता है जिसके तहत आप हर महीने मात्र ₹500 जमा कर सकते हैं और लाखों में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस प्रकार से आप मात्र ₹500 जमा करके 55 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं।

SBI Mutual Fund SIP

अगर आप भी कहीं पर जॉब करते हैं और आपके हर महीने की कमाई 10 से ₹15000 है और आप उसे राशि से बचत करके निवेश करना चाहते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और एक बड़ा अमाउंट तैयार कर सकते हैं। 

SBI Magnum Mid Cap Direct Plan Growth

आज हम इस लेख में SBI के SBI Magnum Mid Cap Direct Plan Growth Fund के बारे में बताने वाले की आखिर आपको इस fund में कितना पैसा जमा करके कितना रिटर्न मिलने वाला है

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

अगर आप भी हर महीने मात्र ₹500 सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश करते हैं और 1 साल निवेश करते हैं तो आपको इस ₹6000 की निवेश राशि पर 15% तक का अनुमानित ब्याज मिल जाए, तो आपको ₹511 रूपये ब्याज मिला इसी प्रकार से आपको टोटल ₹6511 रुपए मैच्योरिटी के समय में मिलेंगे। 

इसी प्रकार से अगर आप ₹500, हर महीने 10 सालों के लिए लगातार निवेश करते हैं तो आपको टोटल राशि ₹1,39,329 रुपए की मिलेगी। इसी प्रकार से अगर आप कम से कम 20 सालों के लिए इसी निवेश को जारी रखते हैं यानी कि अगर आप हर महीने ₹500 निवेश करते हैं तो आपको 20 सालों में ₹7,57,977 रुपए का फंड मिलेगा।

इसी प्रकार से अगर आप काम से कम 30 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं यह एक लंबा समय है लेकिन अगर आप इतने समय के लिए निवेश कर सकते हैं और हर महीने कम से कम इसी स्कीम के तहत ₹500 जमा करते हैं तो आपको टोटल जमा राशि ₹35,04,910 रुपए मिलेंगे।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

₹500 जमा करने पर कैसे मिलेगा 55 लाख का फंड 

अगर आप 55 लाख का फंड तैयार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हर महीने ₹500 जमा करने होंगे वह भी आपको 33 साल तक जारी रखना होगा जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से ₹55,04,323 रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं।