Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,000 रूपये, जनवरी ऑफर वाला स्कीम

Post Office Scheme: दोस्तों, सरकार की और से सभी वर्ग के लोगो के लिए बचत योजनाएं चलाई जाती है। हाल ही में सरकार ने महिलाओ का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस में एक योजना शुरू की है जिसे महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में नाम से जाना जाता है। इस योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) को 2023 के बजट के दौरान लागु किया गया था। सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और 10 साल तक की बच्चियों को सुरक्षित और स्थिर भविष्य प्रदान करना है।

Post Office Scheme

अगर आपके परिवार में भी कोई महिला है और उसके लिए निवेश करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस MSSC स्कीम सबसे सुरक्षित निवेश हो सकता है। इसका सञ्चालन सरकार के द्वारा किया जाता है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में महिलाएं कम से कम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकती हैं और अधिकतम ₹2 लाख तक जमा कर सकती हैं। आइये जानते है इस स्कीम में निवेश पर कितना रिटर्न मिलता है और कैसे निवेश कर सकते है।

ब्याज दर और रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही समस्त योजनाओ पर मिलने वाला ब्याज दर सरकार के द्वारा तय किया जाता है तो यह तिमाही आधार पर बदलता रहता है। वर्तमान में सरकार एमएसएससी स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में निवेश पर 7.5% वार्षिक ब्याज दर दे रही है, जो बाजार की अन्य कई योजनाओं से अधिक है। इस योजना के तहत आप टैक्स छूट का भी लाभ ले सकते हैं। योजना केवल 2 साल की जमा अवधि के साथ आती है, 2 साल के बाद आपको ब्याज सहित पूरी रकम वापिस मिल जाएगी।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: ₹50,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹13,56,070 रूपये

Post Office Scheme: ₹50,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹13,56,070 रूपये

2 लाख के जमा पर मिलेगा इतना ब्याज

जैसे की आपको बताया गया है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में अन्य स्कीम के मुकाबले अधिक ब्याज दर दी जाती है। तो अगर कोई महिला आवेदक अपने MSSC खाते में 1 लाख रूपए का निवेश करती है तो 7.5 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से 2 साल में आपको 1,16,022 रुपए मिलेंगे। जिसमे से 16,022 रुपए केवल ब्याज के होंगे।

ऐसे ही अगर वह महिला 2 लाख रूपए जमा करती है, तो 7.5 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से 2 साल में कुल 2,32,044 रुपए का रिटर्न मिलेगा। इस पूरी रकम में से 2 साल में ही 32,044 रुपए का ब्याज कमा सकते है। अगर कोई इससे अधिक निवेश करना चाहता है तो दूसरा अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

समय से पहले निकाल सकते है पैसा

पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) में महिला के साथ माता पिता अपनी 10 साल की उम्र की बेटी के लिए भी निवेश कर सकते है। जिससे की उसकी पढाई का खर्च आसानी से उठाया जा सके। योजना में जरूरत पड़ने पर खाताधारक को आंशिक निकासी की सुविधा भी दी जाती है, अगर किसी निवेशक को अचनाक पैसो की जरुरत पड़ जाती है तो एक साल के बाद खाता बंद कर सकता है। इसके अलावा, एक साल बाद 40% तक राशि निकालने का प्रावधान भी है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: ₹36,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये इतने साल बाद

Post Office Scheme: ₹36,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये इतने साल बाद