SBI Mutual Fund: SBI में सिर्फ ₹500 के निवेश पर, 55 लाख तक का लाभ इतने साल बाद मिलेंगा

आज हम बात करने वाले है SBI के एक ऐसे Mutual Fund SIP प्लान के बारे में जिसमें आप हर महीने मात्र 500 रूपये जमा करके 55 लाख रूपये तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते है। जरा रुकिए बतायेंगे हम आपको पूरी जानकारी इस बारे में लेकिन निवेश करने से पहले हमको कुछ और बातों का जानना बेहद जरुरी है।

अगर आप भी किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे है और आपकी सैलरी 15 हजार से 20 हजार ले बीच में है। अपनी और घर की जरूरतों को पूरा करने के बाद आपके पास महीने पूरा होने के बाद कुछ भी सेविंग नहीं हो रहे है। तो ऐसे में आपको अपनी इनकम का एक छोटा सा हिस्सा जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए। जिससे आपका फ्यूचर में एक अच्छा खासा अमाउंट जमा हो जायगा।

यहाँ से थोड़ा आपको जानकारी को ध्यान से समझना होगा। हम पूरी कोसिस करेंगे की आपको यह बातें आसान भाषा में समझा सके। तो हम बात कर रहे थे SBI के Mutual Fund स्कीम के बारे में इस स्कीम में आप मात्र 500 रूपये निवेश करके कुछ ही सालों में 55 लाख तक का अमाउंट तैयार कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें: SBI RD Yojana: मात्र ₹4000 रूपये जमा करने पर मिलेगा लाखों का फायदा, इतने साल बाद ?

SBI RD Yojana: मात्र ₹4000 रूपये जमा करने पर मिलेगा लाखों का फायदा, इतने साल बाद ?

सुनने में आपको यह बातें नामुंकिन सी लग रही होंगी। लेकिन आप हमारी बातों को ध्यान से समझना हम आपको पूरी गणना के साथ बतायेंगे की आखिर 500 रूपये निवेश करके आपको कितने साल बाद 55 लाख रूपये का लाभ मिलेगा और इस निवेश में आपको कितना प्प्रतिशत का ब्याज देखने को मिलेंगा।

SBI Blue Chip fund Direct Plan

500 रूपये जमा करने पर 55 लाख बनेगा

अब हम सीधे मुद्दे की बात पर आते है। और पूरी गणना के साथ डिटेल में जानकारी को समझेंगे की आखिर 500 रूपये जमा करके 55 लाख का फंड कैसे तैयार होगा।

यदि आप हर महीने 500 रूपये SIP में जमा करते है तो 1 साल में टोटल 6 हजार रूपये जमा होते है आपके और इसमें हम मान के चलते है 15% आपको ब्याज देखने को मिलेगा यानि की आपको ₹511 रूपये का सालाना ब्याज मिला अब आपका टोटल अमाउंट ₹6,511 रूपये बन जाता है। जरा रुकिए अभी आपको यह अमाउंट बहुत कम लग रहा होगा। लेकिन हमारी बात अभी पूरी नहीं हुए है।

इसे भी जरूर देखें: Mutual Fund SIP: ₹1,000 रूपये हर महीने जमा करने पर मिलेंगे ₹7,59,148 रूपये

Mutual Fund SIP: ₹1,000 रूपये हर महीने जमा करने पर मिलेंगे ₹7,59,148 रूपये

अब हम बात करेंगे यदि आप इसी 500 रूपये के अमाउंट को 10 साल के लिए निवेश करते है तो ब्याज के साथ आपकी कुल जमा राशि ₹1,39,329 रूपये हो जाती है।

500 रूपये 20 साल तक निवेश करने के बाद ब्याज के साथ आपको कुल जमा राशि ₹7,57,977 रूपये मिलेगी। तो देखा आपने मात्र 500 के इन्वेस्मेंट पे कितना बड़ा अमाउंट तैयार हो रहा है।

और यदि आप 30 साल तक 500 रूपये इस स्कीम में जमा करते है तो आपको टोटल जमा राशि ₹35,04,910 रूपये प्राप्त होगी।

अब बात करते है यदि आप 33 साल तक 500 रूपये जमा करते है तो ₹55,04,323 रूपये जमा धन राशि आपको प्राप्त होगी। तो देखा आपने एक छोटे से निवेश से आप लाखो का रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें:- 1 हजार, 2 हजार और 5 हजार जमा करने पर कितना मिलेगा

साल जमा राशि ब्याज राशि (15%)टोटल जमा राशि
1 साल 500 रूपये ₹511 6,511 रूपये
10 साल 500 रूपये₹79,329₹1,39,329
20 साल 500 रूपये₹6,37,977₹7,57,977
30 साल 500 रूपये₹33,24,910₹35,04,910
33 साल500 रूपये₹53,06,323₹55,04,323

Disclaimer: म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले आपको योजना से जुड़े सभी दस्तावजों को ध्यान से जरूर पड़े। क्यों की म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए यह जानकारी सिर्फ एजुकेशन Purpose के लिए थी।