Mutual Fund SIP में 1 हजार, 2 हजार और 5 हजार जमा करने पर कितना मिलेगा

दोस्तों अभी के समय हर कोई अपना पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में तो सोच रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों को इन्वेस्टमेंट की जानकारी न होने के कारण वह अपने पैसे को इन्वेस्ट नहीं कर पाते हैं और गलत डिसीजन ले लेते हैं अपनी लाइफ में। इसलिए आज हम आपको म्युचुअल फंड SIP प्लान के बारे में  जानकारी देंगे और साथ ही कैलकुलेशन के माध्यम से बताएंगे कि आप SIP में कितना पैसा जमा करके कितना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 

Mutual Fund में आप SIP अकाउंट खोल के बाकी और जगह की इन्वेस्टमेंट की तुलना में काफी अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप अपने पैसे को लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको 12% से लेकर 20% तक रिटर्न प्राप्त हो सकता है। 

हम आपको बता दें SIP की खासियत यह है यहां पर आपका पैसा हमेशा सुरक्षित तरीके से निवेश पर लगा रहता है। यदि आप शेयर मार्केट जैसे प्लेटफार्म पर खुद से अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो वहां पर आपको ज्यादा रिस्क देखने को मिलता है। उसकी तुलना में आपका पैसा यहां पर सेफ रहता है और रिटर्न भी अच्छे खासे देखने को मिलते हैं। 

इसे भी जरूर देखें: Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के शानदार तरीके, हर महीने ₹50000 तक

Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के शानदार तरीके, हर महीने ₹50000 तक

 1000, 2000, 5000 रुपए SIP में जमा करने पर कितना मिलेगा

मान लीजिए अगर आप हर महीने ₹1000 रुपए  SIP में इन्वेस्ट करते हैं। और आपको हर साल 12% का रिटर्न मिलते हैं। तो  ऐसे मेंआपको 20 साल बाद  कितने परसेंट रिजल्ट मिलेंगे आपको SIP कैलकुलेटर के माध्यम से कैलकुलेट करके बताएंगे। 

अगर आप हर महीने ₹1000 इन्वेस्ट करते हैं तो 20 साल बाद 2 लाख 40 हजार तक इन्वेस्ट कर लोगे और आपको इस पर रिटर्न ₹7,59,148 देखने को मिलेगा और टोटल आपका पैसा ₹9,99,148 इतना हो जाएगा। 

और यदि आप SIP में हर महीने ₹2000 हजार रूपये निवेश करते है तो 20 साल बाद 4 लाख 80 हजार रूपये तक जमा कर लोगे और आपको इस जमा किये पैसो पर रिटर्न ₹15,18,296 देखने को मिलता है। और आपका यह टोटल अमाउंट ₹19,98,296 लगभग-लगभग 20 लाख के करीब हो जाता है।  

इसे भी जरूर देखें: SBI Saving Scheme: सिर्फ 1 बार पैसा जमा करों 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपए

SBI Saving Scheme: सिर्फ 1 बार पैसा जमा करों 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपए

इसे भी जरूर देखें:- ₹4000 के निवेश पर पाए 20 लाख तक का लाभ, इतने साल बाद

इसी तरह से अगर आप ₹5000 हजार रूपये हर महीने SIP में जमा करते है तो 20 साल में आपका 20 लाख रुपया जमा हो जाता है। और 12% रिटर्न के साथ आपका पैसा ₹37,95,740 हो जाता है। और आपका पैसा 20 साल बाद ₹49,95,740 लगभग 50 लाख हो जाता है। 

तो देखा आपने आपको SIP करने पर एक छोटे से निवेश से आप कितना बड़ा अमाउंट तैयार कर सकते हैं।  आप अपनी क्षमता के अनुसार कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं इस स्कीम में और आप 20 साल की जगह उससे ज्यादा साल तक भी पैसा जमा कर सकते हैं और इससे ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।