SBI FD Yojana: इतने पैसे जमा करने पर मिलेंगे ₹6,90,209 रूपये, SBI की इस योजना से

SBI FD Yojana: आजकल हर कोई निवेश की कोई अपने कदम बढ़ा रहा है। इसके साथ ही बैंको में भी अपनी ब्याज दरों में वृद्धि शुरू का दी है। अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की ही बात करे तो SBI ने फिक्स्ड डिपाजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। कुछ खास समयावधि के लिए बैंक ने 75 बेसिस प्‍वाइंट्स तक की वृद्धि (SBI FD Yojana) की है।

SBI FD Yojana

एसबीआई बैंक की तरफ से बढ़ाई गयी ये ब्याज दरें 15 मई से लागु हो चुकी है। अगर आप भी कहि अपना पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो बिलकुल भी देर न करे। SBI FD स्कीम में तुरंत खाता खुलवा ले, यहाँ आपको अन्य बेंको की तुलना में अधिक ब्याज दर दी जाएगी।

ब्याज दरों में हुई इतनी बढ़ोतरी

अभी बैंक ने 46 दिन से लेकर 179 दिनों की एफडी के लिए 75 बेसिस प्‍वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। ऐसे में इस अवधि के लिए अब आपको 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिको को इस अवधि की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

इसे भी जरूर देखें: SBI RD Scheme: ₹10,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹7,09,902 रूपये, इतने साल बाद

SBI RD Scheme: ₹10,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹7,09,902 रूपये, इतने साल बाद

इसके साथ ही 180 से 210 दिन में मैच्‍चोर होने वाली एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी (SBI FD Yojana) की है। इस अवधि के लिए अब आम नागरिको को 6 फीसदी ब्याज दर से ब्‍याज मिलेगा।

और 211 दिन से लेकर 1 साल तक की एफडी पर आम नागरिको को 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा वही वरिष्ठ नागरिको को 6.75 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। ऐसे ही 2 से 3 साल की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है।

1 साल में इतना मिलेगा रिटर्न

स्टेट बैंक में अगर आप 1 साल के लिए एफडी खाता खुलवाते है तो इस पर आपको 6.80 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी। एक उदहारण से समझते है कि एक साल के लिए अगर आप 5 लाख रूपए (SBI FD Yojana) जमा करते है तो मैच्योरिटी पर 5,34,876 रुपये मिलेंगे। जिसमे से 34,876 रुपये केवल ब्याज के रूप में मिलेंगे।

इसे भी जरूर देखें: SBI Lumpsum Plan: ₹60,000 जमा करने पर ₹5,55,931 रूपये का रिटर्न इतने साल बाद

SBI Lumpsum Plan: ₹60,000 जमा करने पर ₹5,55,931 रूपये का रिटर्न इतने साल बाद

3 साल में इतना रिटर्न मिलेगा

थोड़े दिनों पहले हुई ब्याज दरों की बढ़ोतरी के बाद अब 3 साल की एफडी पर आपको 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप 5 लाख रुपये 3 साल के जमा करते हैं, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 6,11,196 रुपये मिलेंगे। जिसमे से केवल ब्याज के 1,11,196 रुपये मिलेंगे।

5 साल में इतना रिटर्न मिलेगा

अगर आप 5 साल के लिए SBI में 5 लाख रूपए निवेश करते है तो आपको इस पर 6.50 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी। ऐसे में 5 लाख की जमा पर आपको मैच्‍योरिटी पर 6,90,209 रुपये दिए जाएंगे। जिसमे से ब्याज के केवल 1,90,209 रुपये होंगे।