SBI Flexi Cap Fund: निवेश करने के लिए हर कोई आजकल इधर उधर भटक रहा है। कोई एफडी आरडी में निवेश कर रहा है तो कोई पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश कर रहा है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इनसे भी ज्यादा रिटर्न देने वाली एक स्कीम है, जिसे म्यूच्यूअल फंड के नाम से जाना जाता है।
SBI Flexi Cap Fund
आज हम बात करने वाले है SBI के म्यूच्यूअल फंड (SBI Flexi Cap Fund) स्कीम के बारे में। Mutual Fund में निवेश करने पर आपको बैंक की एफडी आरडी से ज्यादा ब्याज दिया जाता है। अगर आप इसमें 2000 रूपए प्रतिमाह से निवेश शुरू करते है तो आप कम समय में 34 लाख से अधिक का रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
Mutual Fund एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे आप काफी लम्बे समय के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते है। इसमें निवेश करने के बाद आपको किसी प्रकार से चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि म्यूच्यूअल फंडआज के समय में आपको बाकि और जगह निवेश करने की तुलना में जयादा रिटर्न देखने को मिलते है।
SBI Flexi Cap Fund
आपको आसान भाषा में समझाने के लिए हम SIP कैलकुलेटर की मदद लेंगे। वैसे तो आप इस स्कीम में 500 रूपए से भी निवेश कर सकते है लेकिन हम आपको 2000 रूपए के SIP प्लान (SBI Flexi Cap Fund) के बारे में बताने वाले है। इसमें आपको बताया जाएगा की 2000 रूपए के निवेश पर आपको कितना ब्याज मिलेगा और आपका कुल रिटर्न कितना होगा।
भारतीय स्टेट बैंक के इस Mutual Fund प्लान में यदि आप हर महीने 2000 रूपये का निवेश करते है 10 साल बाद आपका निवेश 2,40,000 होता है। इस निवेश पर 16% ब्याज के साथ आपको Estimated रिटर्न 3,52,943 देखने को मिलता है। इस प्रकार आपका कुल रिटर्न 5,92,943 रूपये होता है।
वहीं अगर आप 2000 रूपये 15 साल के लिए निवेश करते है आपकी निवेश राशि ₹3,60,000 रूपये होती है। और 16% ब्याज के हिसाब से Estimated रिटर्न ₹11,37,160 देखने को मिलता है। और इसकी (SBI Flexi Cap Fund) के साथ आपका कुल रिटर्न ₹14,97,160 रूपये हो जाएगा।
20 साल के निवेश पर इतनी मिलेगी राशि
15 साल के निवेश पर मिलने वाले रिटर्न के बारे में अपने जान लिया। अब अगर आप इसी 2000 रूपए के निवेश को 20 साल की समयावधि के लिए आगे बढ़ाते है तो आपका निवेश 4,80,000 रूपये होता है। और इस निवेश राशि पर 16% ब्याज दर दी जाएगी, इस हिसाब से आपको Estimated रिटर्न ₹30,18,922 देखने को मिलता (SBI Flexi Cap Fund) है। और आपको 20 साल बाद कुल ₹34,98,922 रूपये का रिटर्न मिलेगा।
Disclaimer: म्यूच्यूअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट यूजर से जरूर सलाह ले ले क्युकी शेयर मार्केट वित्तय जोखिम के अधीन है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।