Post Office RD Scheme: ₹60,000 जमा करने पर मिलेंगे 5 साल बाद ₹3,56,830 रूपए

Post Office RD Scheme: बचत करने के लिए निवेश तो हर कोई करना चाहता है लेकिन किसी के पास सही प्लानिंग नहीं होती है कि वह किस तरह से निवेश करे और किस स्कीम में निवेश करे। इस वजह से आके लिए हम आज का यह आर्टिकल लेकर आये है जिसमे आपको एक बेहतर और सुरक्षित निवेश के बारे में बताया जाएगा। सबसे पहले तो यह तय करना होता है कि आप निवेश किस तरह से करना चाहते है, एकमुश्त या छोटी छोटी बचत करके।

Post Office RD Scheme

अगर आप अपनी कमाई में से हर महीने कुछ रकम बचाकर निवेश करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इसे आमतौर पर रेकरिंग डिपाजिट के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे आपको हर महीने तय राशि जमा करनी होती है। हमने पोस्ट ऑफिस (Post Office RD Calculator) को इसलिए चुना क्युकी यहाँ आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है।

निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम्स पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार के द्वारा हर 3 महीने में तय की जाती है। पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। पर मिलने वाली ब्याज दर भी अलग-अलग होती है। 5 साल के रिकॉर्डिंग डिपॉजिट अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे (Post Office RD Calculator) में जाने तो यह 6.7 फ़ीसदी ऑफर की जा रही है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

अगर आप भी इस RD स्कीम में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा। आईडी खाता खुलवाने के बाद निवेश की बात करें तो इसमें आप हर महीने ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, 10 के गुणकों कितनी भी राशि का निवेश किया जा सकता है। एक बार निवेश शुरू करने के बाद आपको हर महीने मेच्योरिटी तक राशि जमा करनी होती है।

5000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

कोई आवेदक अपनी कमाई में से हर महीने ₹5000 बचाकर पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Calculator) में निवेश करता है। तो 1 साल में उसके खाते में ₹60,000 जमा हो जाते हैं। इसी तरह अगर निवेश को 5 साल तक लगातार जारी किया जाए तो आपके खाते में ₹300000 जमा हो जाते हैं। इस तरह छोटी छोटी रकम जमा करने आप एक बड़ा फंड इकठ्ठा कर सकते है।

इस जमा खाते पर बैंक की ओर से 6.7 प्रतिशत ब्याज दर दी जाएगी। और कैलकुलेट किया जाए तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 3,56,830 रूपए की राशि मिलने वाली है, जिसमे से केवल ब्याज से आपकी ₹56,830 की कमाई होगी। आप जितनी अधिक राशि का निवेश करेंगे आपको रिटर्न भी उतना ही अधिक मिलेगा।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए