Post Office NSC Scheme: 5 साल बाद मिलेंगे ₹9,41,872 रूपए का रिटर्न इतना जमा करने पर

Post Office NSC Scheme: अधिकतर देखा गया है कि सुरक्षित निवेश की तलाश में लोग अपना पैसा सही जगह निवेश नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे निवेश के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसका संचालन सरकार के द्वारा किया जाता है। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं के बारे में, जहां निवेश करने पर न केवल आपको सुनिश्चित ब्याज मिलता है, बल्कि आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

Post Office NSC Scheme

पोस्ट ऑफिस की ओर से सभी वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं चलाई जाती है। हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Post Office NSC) योजना की जो आपको कर लाभ भी प्रदान करती है। यह एनएससी स्कीम खासकर जो मध्यम वर्ग और छोटे निवेशकों को काफी पसंद आने वाली है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

तगड़ा मिलता है ब्याज

पोस्ट ऑफिस NSC स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है और हर तिमाही बदल सकती है। 2023-24 में इस योजना पर 7.7% वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है, यह चक्रवृद्धि ब्याज होता है यानी की ब्याज प्रत्येक साल जमा राशि में जोड़कर अगले साल ब्याज उत्पन्न करता है। ब्याज की गणना सालाना (Post Office NSC) की जाती है लेकिन भुगतान परिपक्वता पर किया जाता है। इसकी परिपक्वता अवधि 5 साल की होती है, जिसमे आप निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

1000 रुपए से शुरू कर सकते है निवेश

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में खाता खुलवाने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा। वहां कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ आप फॉर्म भरकर अकाउंट खुलवा सकते है। अब बात करें निवेश की तो आप कम से कम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके बाद ₹100 के गुणकों में और निवेश किया जा सकता है, निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

6.50 लाख के निवेश पर रिटर्न

अगर कोई नागरिक इस एनएससी खाते में एकमुश्त 6.50 लाख रुपए जमा करता है। तो इस जमा राशि पर तय ब्याज दर 7.7% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा। Post Office NSC कैलकुलेटर की मदद से समझे तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल ₹9,41,872 की राशि मिलेगी। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 2,91,872 की इनकम होगी। यह एक बेहतरीन रिटर्न है, खासकर तब जब आपका पैसा सुरक्षित है और सरकार द्वारा गारंटीशुदा है।

Tax छूट का भी मिलता है लाभ

पोस्ट ऑफिस NSC योजना के तहत धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का आयकर लाभ मिलता है, जिससे आप अपनी टैक्स देयता को कम कर सकते हैं। आप चाहे तो खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। इसमें आपको नॉमिनी की सुविधा भी दी जाती है, जिससे निवेशक की मृत्यु के बाद लाभार्थी को रिटर्न मिल सके।

इसे भी जरूर देखें: Post Office MIS Scheme: हर महीने होगी ₹9,250 रूपये की कमाई पुरे 5 साल तक

Post Office MIS Scheme: हर महीने होगी ₹9,250 रूपये की कमाई पुरे 5 साल तक