SBI Mutual Fund: इस स्कीम में 1 हजार रूपये जमा करके बनेंगे 1.48 करोड़ रूपये का फंड इतने साल बाद

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको SBI के म्यूच्यूअल फंड (SBI Flexi Cap Fund) स्कीम के बारे में बतायेंगे की यदि आप 1000 रूपये हर महीना इस Mutual Fund में निवेश करते है तो 1.48 करोड़ का फंड कैसे तैयार होगा। तो चलिए हमेशा की तरह सुरु से सुरु करते है।

अगर आप अपने पैसों को लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे है तो म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि Mutual Fund में आपको बाकि और जगह निवेश करने की तुलना में जयादा रिटर्न देखने को मिलते है।

SBI का यह Mutual Fund स्कीम 2005 में लांच हुआ था यानि की इस स्कीम तो लॉच हुए 19 साल हो चुके है। SBI के इस स्कीम में आप कम से कम 500 रूपये से निवेश कर सकते है लेकिन आज हम आपको 1000 रूपये के SIP प्लान के बारे में बताने वाले है। अगर आपको 500 रूपये के SIP प्लान के बारे में जानना है तो यहाँ क्लिक करें

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

हम आपको SIP कैलकुलेटर के माध्यम से बतायेंगे की 1000 रूपये जमा करके कितने समय में आपके, पैसो की वैल्यू कितने बड़ेगी इसी के साथ आपको Compounding का जादू देखने को मिलेगा। तो चलिए अब हम मुद्दे की बातों पर आते है बिना समय गवाए।

1 हजार जमा करके बनेंगे 1 करोड़ 48 लाख रूपये

SBI के Mutual Fund प्लान में यदि आप हर महीने 1 हजार रूपये का निवेश करते है 10 साल तक तो 15% ब्याज के साथ आपको 10 साल बाद। टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1,20,000 होता है। और आपको Estimated रिटर्न 1,58,657 देखने को मिलता है। फिर इसकी फाइनल वैल्यू 2,78,657 रूपये बनती है।

अगर आप 1 हजार रूपये 20 साल के लिए निवेश करते है 15% के हिसाब से टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट : ₹2,40,000 रूपये होते है और Estimated रिटर्न ₹12,75,955 देखने को मिलता है। और इसकी फाइनल वैल्यू ₹15,15,955 रूपये बनती है। तो देखा अपने 10 साल एक्स्ट्रा जमा करने के बाद कितना अंतर आ गया आपके पैसो की वैल्यू में इसे हे Compounding का जादू कहते है।

इसे भी जरूर देखें: SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न

SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न

2 हजार और 5 हजार जमा करने पर कितना मिलेगा

अगर आप इसी 1 हजार रूपये तो 10 साल और बड़ा देते है यानि की 30 साल के लिए निवेश करते है तो 15% के हिसाब से आपका टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹3,60,000 रूपये होते है। और इसी के साथ आपको Estimated रिटर्न ₹66,49,821 देखने को मिलता है। और आपकी फाइनल वैल्यू ₹70,09,821 रूपये बनती है।

अब हम आपको बतायेंगे यदि आप इसी 1 हजार रूपये को 35 साल तक जमा करते हो तो आपका टोटल जमा किया पैसा ₹4,20,000 रूपये होता है। और Estimated रिटर्न ₹1,44,40,645 देखने को मिलता है। और फाइनल वैल्यू की बात करे तो ₹1,48,60,645 रूपये बनते है।

निवेश की अवधि जमा राशि Estimated रिटर्न फाइनल वैल्यू
10 साल ₹1,20,000 1,58,657₹2,78,657
20 साल ₹2,40,000₹12,75,955 ₹15,15,955
30 साल ₹3,60,000 ₹66,49,821₹70,09,821
35 साल ₹4,20,000₹1,44,40,645 ₹1,48,60,645

Disclaimer: म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले आपको योजना से जुड़े सभी दस्तावजों को ध्यान से जरूर पड़े। क्यों की म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए यह जानकारी सिर्फ एजुकेशन Purpose के लिए थी।