Post Office Scheme: ₹36,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹9,76,370 रूपये इतने साल बाद

Post Office Scheme: आज के टाइम में हर कोई चाहता है कि उसका पैसा सेफ रहे और साथ में कुछ फायदा भी दे, है ना? अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम आपके लिए बहुत अच्छी है। यह एक ऐसी स्कीम है जहां आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके अच्छा रिटर्न पा सकते हो। और सबसे बड़ी बात, इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सेफ रहता है।

Post Office Scheme

PPF का मतलब है Public Provident Fund। इसमें आप हर साल ₹500 से लेकर ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हो। आप चाहो तो एक साथ पैसा जमा करो या थोड़ा-थोड़ा करके पूरे साल में। जैसे-जैसे आप पैसे जमा करते हो, उस पर ब्याज मिलता है। और ये ब्याज हर साल जोड़कर अगले साल के पैसे पर फिर से मिलता है।

15 साल में बड़ा फंड कैसे बनेगा

सोचो, अगर आप हर महीने ₹3,000 जमा करते हो तो एक साल में ₹36,000 हो जाएगा। अब इसे अगर आप 15 साल तक करते हो तो आपकी कुल जमा राशि ₹5,40,000 होगी। लेकिन इसमें सिर्फ इतना ही नहीं मिलेगा। पोस्ट ऑफिस हर साल आपके पैसे पर 7.1% ब्याज भी देता है। इस ब्याज के जुड़ने से 15 साल बाद आपको ₹9,76,370 तक मिल सकते हैं।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,000 रूपये, जनवरी ऑफर वाला स्कीम

Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,000 रूपये, जनवरी ऑफर वाला स्कीम

इस स्कीम की एक और अच्छी बात है कि इसमें आप जितना पैसा जमा करते हो, उस पर टैक्स की छूट मिलती है। और जो ब्याज आपको मिलता है, उस पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। मतलब आपकी पूरी कमाई आपके पास रहती है।

पैसे निकालने की भी है सुविधा

इस स्कीम में जो पैसा आप जमा करते हो, वो 15 साल तक लॉक रहता है। लेकिन अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ती है, तो 5 साल बाद आप कुछ पैसा निकाल सकते हो। इससे आपकी जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी और बाकी पैसा सेफ रहेगा।

15 साल बाद जब आपका अकाउंट मैच्योर हो जाएगा, तो आप चाहो तो इसे और 5 साल के लिए बढ़ा सकते हो। इसका फायदा ये होगा कि आपका पैसा और ज्यादा बढ़ेगा।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: ₹50,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹13,56,070 रूपये

Post Office Scheme: ₹50,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹13,56,070 रूपये

ये स्कीम सरकार की है, इसलिए इसमें आपका पैसा 100% सेफ है। इसमें न तो बाजार के उतार-चढ़ाव का असर होता है और न ही किसी तरह का रिस्क। जो लोग रिस्क लेना पसंद नहीं करते, उनके लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

PPF स्कीम उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो अपने फ्यूचर के लिए पैसे बचाना चाहते हैं। इसमें आप धीरे-धीरे पैसा जमा करके एक बड़ा फंड बना सकते हो। साथ ही, आपको टैक्स की छूट और अच्छा ब्याज भी मिलता है।