Post Office PPF Scheme: लंबी समय अवधि के लिए निवेश करने के लिए सरकार की पीपीएफ स्कीम शानदार विकल्प है। अगर आप भी अपनी कमाई में से कुछ बचत करना चाहते है तो इसमें निवेश कर सकते है PPF पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में खुलवा सकते है। पीपीएफ को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है।
Post Office PPF Scheme
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अधिकतर लोग इसलिए निवेश करना पसंद करना चाहते है क्युकी इसमें निवेश पर बाजार का कोई जोखिम नहीं होता है। निवेश सुरक्षित होने के साथ-साथ रिटर्न भी गारंटीड रहता है। यह एक ऐसी स्कीम में जिसमे आप छोटे सी रकम से निवेश शुरू कर काम समय में अच्छा रिटर्न (Post Office PPF Investment) हासिल कर सकते है। आइये जानते है आपको यहाँ निवेश करने पर कितनी ब्याज दर मिलेगी और कितने सालों के लिए निवेश करना होगा।
₹500 से खुलवाए PPF Account
यह एक सरकारी योजना है, जिसमे आप बिना किसी चिंता के अपना पैसा निवेश कर सकते है। अब बात करे इसके ब्याज की तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आपको 7.1 प्रतिशत कंपाउंड ब्याज का लाभ दिया जाएगा। ब्याज दर के बारे में तो अपने जान लिया अब बात करे इसमें किये जाने वाले निवेश के बारे में तो आप पोस्ट ऑफिस PPF योजना (Post Office PPF Investment) मे कम से कम ₹500 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है और एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रूपए तक निवेश कर सकते है।
इतने सालो में होगा खाता मैच्योर
पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी पीरियड 15 साल है, लेकिन, इसके बाद भी 5-5 साल के ब्रैकेट में इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। जैसे की आपको पहले भी बताय पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है। इस पर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से इंटरेस्ट मिल रहा है और यही से आप छोटे से निवेश (Post Office PPF Investment) से बड़ा अमाउंट इकठ्ठा कर सकते है।
10,000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर आप भी छोटे से निवेश से लखपति बनना चाहते है तो स्कीम में निवेश जरूर करे। तो इसके लिए आपको हर महीने पब्लिक प्रोविडेंट फंड में ₹10,000 रूपए का निवेश (Post Office PPF Investment) करना होगा। इस तरह एक साल में आपका निवेश ₹1,20,000 हो जाएगा। और आप जानते है यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। इस हिसाब से 15 सालों में आपके खाते में 18 लाख रूपए जमा हो जाते है। इस पर 7.1 फीसदी ब्याज के हिसाब से केवल ब्याज के ₹14,54,567 रुपए दिए जाएंगे। और कुल 15 सालो की मैच्योरिटी के बाद आपको ₹32,54,567 रूपए की राशि मिलेगी।
मिलता है टैक्स छूट का लाभ
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अच्छा रिटर्न मिलने के साथ साथ और भी कई फायदे मिलते है। सबसे पहले तो आप यहाँ कम राशि से भी निवेश शुरू कर सकते है। और इसके बाद आपको यहाँ काफी अच्छी ब्याज दर दी जा रही है। इस स्कीम के सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको टैक्स सेविंग का फायदा होगा। पीपीएफ में 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। इसमें मैच्योरिटी और ब्याज की इनकम भी टैक्स फ्री होगी।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।