SBI Best Scheme: इस स्कीम में 3 लाख रूपए निवेश करने पर 1 साल, 3 साल और 5 साल में इतना रिटर्न मिलेगा

SBI Best Scheme: अगर कही निवेश करने की बात की जाये तो सभी लोग आजकल सबसे ज्‍यादा भरोसा Fixed Deposit पर करते हैं। इसका कारण है कि कोई भी अपने पैसे को लेकर किसी भी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहता है। एफडी ही एक ऐसे विकल्प है जिसमे आपका पूरी तरह से पैसा सुरक्षित रह सकता है।

SBI Best Scheme

आज हम आपको एसबीआई की एफडी स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले है, स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम की सुविधा देता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें आप 45 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में बैंक वरिष्ठ नागरिको को एफडी (SBI FD Interest Rate) पर 1% अतिरिक्त ब्याज का लाभ दे रही है।

SBI FD पर मिलने वाली ब्याज दरें

अलग अलग समयावधि पर अलग अलग ब्याज दर दी जाती है। जैसे की आपको ऊपर बताया की SBI बैंक बुजुर्गो को 1% का अतिरिक्त ब्याज दे रही है। हम बात कर रहे हैं वीकेयर एफडी (WeCare FD) स्कीम की। यह लाभ 5 साल और 10 साल तक के लिए निवेश करने वाले नागरिको को इसका लाभ दिया जाएगा। फ़िलहाल इस समयावधि के लिए वरिष्ठ नागरिको को 7.50 फीसदी तक का ब्‍याज दिया जा रहा है।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

3 लाख के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

अगर आप स्टेट बैंक में 2 लाख रुपए का निवेश करना चाहते हैं, तो 1, 2, 3, 4, 5 और 10 सालों में आपका निवेश बढ़कर कितना हो जाएगा। यहाँ हम आपको SBI FD Calculator की मदद से बताना चाहेंगे-

  • 1 साल तक की FD पर 6.80% ब्‍याज के साथ – 3,20,926 रुपए मिलेंगे
  • 2 साल तक की FD पर 7.00% ब्‍याज के साथ – 3,44,665 रुपए मिलेंगे
  • 3 साल तक की FD पर 6.75% ब्‍याज के साथ – 3,66,718 रुपए मिलेंगे
  • 4 साल तक की FD पर 6.75% ब्‍याज के साथ – 3,92,105 रुपए मिलेंगे
  • 5 साल तक की FD पर 6.50% ब्‍याज के साथ – 4,14,126 रुपए मिलेंगे
  • 10 साल तक की FD पर 6.50%ब्‍याज के साथ – 5,71,668 रुपए मिलेंगे

लोन की भी सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस एफडी स्कीम (SBI FD Interest Rate) में मिलने वाले फायदे की बात करे तो इसमें मासिक और तिमाही के आधार पर ब्याज मिलता है। साथ ही इस सावधि जमा योजना में वरिष्ठ नागरिको को लोन की सुविधा भी दी जाती है। लेकिन अगर आप इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो बता दें कि स्‍कीम का लाभ सिर्फ 30 सितंबर 2024 तक ही उठाया जा सकता है।

ऐसे खुलवाए अपना FD खाता

अगर आप बीच भारतीय स्टेट बैंक की इस एफडी स्कीम में निवेश करने में रूचि रखते है तो आइये आपको बताते है कि आप किस प्रकार इसमें खाता खुलवा सकते है। FD खाता खुलवाने के लिए आपको नजदीक के किसी भी स्टेट बैंक की शाखा में जाकर संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन योनो बैंकिंग ऐप की मदद (SBI FD Interest Rate) से भी निवेश शुरू कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें: SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न

SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न