SBI Top Best Mutual Fund: मात्र 10,000 रुपये की SIP से, मिलेगा लाखों का रिटर्न

SBI Mutual Fund: अगर आप भी इन दिनों किसी स्कीम में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए सही समय है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहको के लिए कई स्कीम शुरू की है। आज हम बात करने वाले है एसबीआई म्यूच्यूअल फंड हाउस के बारे में, यह सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। इसमें कई म्यूच्यूअल फंड स्कीम्स मौजूद है।

SBI Mutual Fund

स्टेट बैंक की इन स्कीम्स ने बीते सालो में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। PSU, कॉन्ट्रा और इंस्फ्रा जैसे फंड्स ने अपने निवेशकों को टॉप का रिटर्न दिया है। अगर आप भी इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तो आइये जानते है 10,000 और 20,000 रुपये की एसआईपी से कितना रिटर्न मिलने वाला है।

एसबीआई पीएसयू फंड (SBI PSU Fund)

सबसे पहले बात करे एसबीआई के पीएसयू इक्विटी फंड के बारे में तो 5 साल के दौरान इस फंड ने 41.30% XIRR का रिटर्न दिया है। फंड का AUM 2,352 करोड़ रुपया है। निवेश के बारे में बात (SBI Mutual Fund) की जाये तो आप इस फंड ने कम से कम 500 रुपये से SIP इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5,000 रूपए है। अगर बात की जाये टॉप होल्डिंग की तो एसबीआई, पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, हिंदुस्तान कॉपर टॉप स्टॉक हैं।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

एसबीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (SBI Infrastructure Fund)

SBI के दूसरे एसआईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (SBI Mutual Fund) ने 5 साल के दौरान 34.77 फीसदी SIP रिटर्न दिया है, यह फंड कुल 2,794 करोड़ रुपये का प्रबंधन कर रही है। इस फंड में भी आप कम से कम 500 रुपये से एसआईपी निवेश कर सकते हैं, और एकमुश्त निवेश की मिनिमम राशि 5000 रुपये है, स्कीम द्वारा 88.85 फीसदी निवेश इक्विटी में किया जाता है।

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड (SBI Contra Fund)

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने बीते 5 साल के दौरान सालाना औसत 34.45 फीसदी का SIP रिटर्न दिया है। न्यूनतम एसआईपी निवेश की बात करें तो 500 रुपये है एकमुश्त निवेश कम से कम 5000 रुपये से करना होगा। स्कीम द्वारा 88.87 फीसदी संपत्ति इक्विटी में निवेश किया जाता है, जिसमे 44.52 फीसदी लार्ज कैप, 29.25 फीसदी मिड कैप और 15.09 फीसदी स्मॉल कैप शामिल है, टॉप होल्डिंग की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, गेल इण्डिया, एसबीआई, निफ़्टी बैंक आदि स्टॉक शामिल है।

ऐसे मिलेगा लाखों का रिटर्न

अब इस स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट की बात करे तो अगर आप 10 हजार रूपए हर महीने SIP में निवेश करते है तो 5 सालो में आपका निवेश 6 लाख रुपये का होता है। इस निवेश पर आपको निवेश हुआ जिसकी कुल 13.92 लाख (SBI Mutual Fund) रूपए मिलेंगे। और अगर आप 20 हजार रूपए हर महीने निवेश करते है तो 5 सालो में 12 लाख रुपये की रकम जमा होगी और आपको इस पर कुल वैल्यू 27.84 लाख रूपए हो जाएगी।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद