Post Office PPF Yojana: निवेश की बात की जाये तो मार्केट में आपको कई निवेश विकल्प देखने को मिल जाएंगे। इन विकल्पों में से एक है पोस्ट ऑफिस। वैसे तो पोस्ट ऑफिस ने कई बचत योजनाए चलाई जाती है। जिसमे एफडी आरडी पीपीएफ एससीएसएस आदि शामिल है, इन सभी स्कीम (Post Office PPF Account) में काफी अच्छा रिटर्न दिया जाता है। हम आज बात करे ने वाले है पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम के बारे में।
Post Office PPF Yojana
पीपीएफ को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है। इस पीपीएफ खाते की सबसे खास बात है कि इसमें आपका पैसा पूरी गारंटी के साथ तो बढ़ता ही है साथ में टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। पीपीएफ अकाउंट (Post Office PPF Yojana) की परिपक्वता अवधि 15 साल की होती है। इसके बाद आप इसे हर 5 साल और बढ़ाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दिया जा रहा 7.1 फीसदी ब्याज
पोस्ट ऑफिस की PPF योजना केंद्र सरकार की ओर से समर्थित छोटी बचत योजनाओं में से एक है, जो लम्बे समय की अवधि वाली निवेश स्कीम है। अब बात करे इसमें मिलने वाले ब्याज दर की तो मौजूदा समय में पीपीएफ खाते पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। यह PPF खाता आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आसानी से खुलवा सकते हैं।
500 रूपए से खुलवाए खाता
पोस्ट ऑफिस की इस खास योजना (Post Office PPF Yojana) में आप कम से कम 500 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। और अधिकतम आप 1.5 लाख तक सालाना जमा कर सकते हैं। वहीं EEE कैटेगरी की इस स्कीम में तीन तरह से ब्याज भी बचाया जा सकता है।
PPF खाता 15 साल में मैच्योर होता है उसके पहले आप पीपीएफ खाते (Post Office PPF Account) से पैसा नही निकाल सकते है। 15 साल के बाद आप इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है। अगर आप 7500 रूपए से भी इस Post Office PPF Yojana में निवेश करते है, तो 24,40,926 रूपए से अधिक राशि का रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
ऐसे इकठ्ठा होगा 24 लाख का फंड
अगर कोई व्यक्ति इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में हर महीने 7500 रूपए से निवेश शुरू करता है तो साल भर में आपका निवेश 90,000 रूपए हो जाएगा। और ऐसे ही 15 सालो में आपका निवेश 13,50,000 रूपए हो जाएगा। अब पीपीएफ कैलकुलेटर के मुताबिक 15 सालो के निवेश पर 7.1% ब्याज दर (Post Office PPF Account) के हिसाब से 24,40,926 रूपए मिलेंगे। इसके साथ ही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है। इसमें स्कीम में निवेश की गई राशि पर 1.5 लाख रुपए तक का डिडक्शन लिया जा सकता है।
पैसे की होती है पूरी गारंटी
अगर आपका PPF खाता किसी कारणवश बंद हो जाता है तो चिंता को कोई बात नहीं है, इसे आप सिर्फ 500 रुपए की रकम जमा कर दोबारा चालू करा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी डाकघर में जाना होगा और एक लिखित आवेदन देना होता है। इसके लिए आपको 500 रुपये का न्यूनतम सालाना योगदान और 50 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।