Mutual Fund SIP: महंगाई के इस दौर में हर किसी को चिंता है कि भविष्य में अपनी जरूरतों को कैसे पूरा करेंगे। इस चिंता से छुटकारा करने के लिए वे अच्छे निवेश विकल्प के बारे में सोचने लग जाते है। लेकिन वे यह तय नहीं कर पाते है कि निवेश कहा किया जाये। इसके लिए आज हम आपको म्युचुअल फंड SIP प्लान के बारे में बताने वाले है।
Mutual Fund SIP
अगर आप म्युचुअल फंड SIP प्लान में निवेश करने में रूचि रखते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इसमें आपको कैलकुलेशन के माध्यम से यह भी बताया जाएगा की SIP में पैसा जमा करके आप कितना रिटर्न पा सकते है।
Mutual Fund SIP
यह एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे निवेश करने पर आप बैंक या पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स के मुकाबले अच्छा रिटर्न पा सकते है। जैसे अगर आप SIP में लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको 12% से लेकर 20% तक रिटर्न प्राप्त हो सकता है। निवेश पर मिलने वाले रिटर्न की बात करे तो आप इसमें भविष्य (Mutual Fund SIP) में अच्छा रिटर्न पा सकते है।
₹1000 के निवेश पर SIP में इतना मिलेगा रिटर्न
हर महीने अपनी कमाई से थोड़े से पैसे बचा कर अच्छा फंड इकठ्ठा कर सकते है। SIP में निवेश करने के लिए 1000 रूपए से भी शुरू कर सकते है। बात इससे ही शुरू करे तो 1000 रूपए 20 साल के लिए निवेश करने पर SIP कैलकुलेटर के माध्यम से कुल निवेश 2 लाख 40 हजार हो जाएगा।
इस निवेश पर 12% रिटर्न के हिसाब से आपको ब्याज के ₹7,59,148 मिलेंगे। ब्याज और निवेश राशि मिलाकर आपका कुल रिटर्न ₹9,99,148 हो जाएगा। ऐसे ही अगर आप 2000 या 5000 रुपए निवेश करते है तो आइये जानते है इस पर कितना रिटर्न (Mutual Fund SIP) मिलेगा।
₹2000 के निवेश पर SIP में इतना मिलेगा रिटर्न
ऐसे ही अब अगर आप SIP में हर महीने ₹2000 हजार रूपये निवेश करते है तो 20 साल बाद आपका निवेश 4 लाख 80 हजार रूपये हो जाएगा। और आपको इस जमा राशि पर ब्याज ₹15,18,296 देखने को मिलता है। और आपकी कुल राशि ₹19,98,296 लगभग 20 लाख के करीब हो जाएगी।
₹5000 के निवेश पर SIP में इतना मिलेगा रिटर्न
इसके बाद अगर आप हर महीने ₹5000 हजार रूपये SIP में जमा करते है तो 10 साल में आपके द्वारा जमा राशि 6 लाख रुपया हो जाएगी। और इस जमा पर 12% रिटर्न के हिसाब से ब्याज ₹5,61,695 हो जाता है। और 10 साल बाद आपको कुल ₹11,61,695 रिटर्न मिलेगा।
ऐसे ही Mutual Fund SIP एक ऐसा ऑप्सन है कि जिसमे आपको पैसा निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलेगा। इस तरह आप हर महीने थोड़ी सी राशि जमा कर बड़ा अमाउंट तैयार कर सकते हैं। जितनी आपकी इच्छा हो आप उतना निवेश कर सकते है। और ऐसा जरूरी नहीं है कि आप केवल 20 साल के लिए निवेश करे, आप इससे अधिक समय के लिए भी निवेश कर सकते है और अधिक रिटर्न हासिल कर सकते है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।