Post Office RD: क्या आप भी पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। तो पोस्ट ऑफिस में एक खास स्कीम चलाई जाती है जिसमे आप हर महीने पैसा निवेश करना होता है। इस खास स्कीम को आरडी योजना के नाम से जाना जाता है।
Post Office RD
आरडी खाता तो बैंक में भी खुलवाया जाता है लेकिन पोस्ट ऑफिस में बैंक से अधिक ब्याज दिया जा रहा है। यह एक ऐसी योजना है कि इसमें आपको सुरक्षा की पूरी ग्यारंटी सरकार देती है। ऐसा नहीं है कि इसमें आपका पैसा डूब जाएगा, आज देश के हजारो लोगो ने अपना पैसा इस योजना ने निवेश कर रखा है।
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम
जो कोई भी इस स्कीम में निवेश करना चाहता है वह किसी भी पोस्ट ऑफिस ने जाकर खाता (Post Office RD) खुलवा सकता है। अगर आप भी इसमें निवेश कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए इसमें फ़िलहाल 6.7 प्रतिशत ब्याज का लाभ दिया जा रहा है। आप इसमें 5 साल के लिए पैसा निवेश कर सकते है। इसमें मिलने वाले ब्याज का कैलकुलेशन भी सालाना होगा।
100 रूपए से शुरू कर सकते है निवेश
रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में कम से कम 100 रूपए से पैसा जमा करना शुरू कर सकते है। इसके सथी ही अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। जैसे अगर कोई अपने बच्चे के लिए इस योजना में निवेश शुरू करता है तो उसका खाता (Post Office RD) उसके माता पिता को चलाना होगा। आइये जानते है आपको इसमें कितना रिटर्न मिलेगा
10 साल में मिलेगा 17 लाख का रिटर्न
अगर कोई नागरिक इस RD स्कीम में खाता खुलवाता है और हर महीने 10,000 रूपए का निवेश करता है तो 5 साल के निवेश पर उसे 6.7% के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से 5 साल में आपकी निवेश राशि 6 लाख रूपए हो जाएगी।
इस दौरान 5 साल में आपकी ब्याज की राशि 1,13,659 रूपए हो जाएगी। ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको कुल 7,13,659 रूपए मिलेंगे। अगर आप इस 5 साल के लिए और आगे बढ़ाते है तो आपका कुल निवेश 12 लाख रूपए होगा। इस पर आप 5,08,546 रूपए ब्याज कमाएंगे। इस तरह आपका (Post Office RD) कुल फंड 17,08,546 रूपए हो जाएगा।
हर तीन महीने में होता पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में बदलाव
आवर्ती जमा पर मिलने वाले ब्याज पर TDS कटता है। आरडी पर मिलने वाले ब्याज दरों पर 10% का टीडीएस लागू होता है। यदि आरडी पर का एक महीने का ब्याज 10,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस काटा जाएगा। केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं (Post Office RD) पर मिलने वाले ब्याज को रिव्यू करता है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।