True Balance Loan: ₹1,000 रुपये से लेकर ₹1,25,000 रुपये तक का Loan मिलेगा

True Balance Loan Apply Online: आज की दुनिया में पैसो की जरुरत हर किसी को पड़ सकती है। लेकिन इस मतलबी दुनिया में दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसो की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसी के चलते कई लोग Loan लेने के बारे में सोचते है। अगर आप भी तुरंत Loan लेना चाहते है और बैंक में जाते है तो इसमें कई दिनों का प्रोसेस होता है। जल्द ही Loan पाने के लिए True Balance Loan अप्लाई कर सकते है।

Table of Contents

True Balance Loan Apply Online

True Balance एक मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में पर्सनल Loan लिया जा सकता है। True Balance एक बेहतरीन विकल्प है जो आपको जल्दी और आसानी से Loan दिला सकता है। इसकी खास बात यह है कि यह आरबीआई से रजिस्टर्ड है और पूरी तरह सुरक्षित है। इस ऐप के जरिए आप 1,000 रुपये से लेकर 1,25,000 रुपये तक का Loan ले सकते हैं। आइये जानते है आप किस प्रकार से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

True Balance Loan के लिए पात्रता

True Balance पर्सनल Loan लेने के लिए आपको इन पात्रता मानदंडों को पूरी करना होगा।

इसे भी जरूर देखें: True Balance Loan Apply Online: True Balance App से मिलेगा ₹10000 से लेकर के 1 लाख तक का पर्सनल लोन

True Balance Loan Apply Online: True Balance App से मिलेगा ₹10000 से लेकर के 1 लाख तक का पर्सनल लोन

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • Loan लेने के आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस पर्सनल Loan के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास एक स्थिर आय स्रोत होना चाहिए, चाहे वह वेतनभोगी हो या स्व-नियोजित।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 730 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, और आय प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज़ होंगे चाहिए।
  • आपकी मंथली इनकम कम से कम 15,000 रुपये होनी चाहिए

True Balance Loan Interest Rate

True Balance एप्लीकेशन की और से ग्राहकों को काफी ब्याज दर पर पर्सनल की सुविधा दी जाती है। Personal Loan की ब्याज दर 2.4% प्रति महीने से 3.0% तक प्रति माह होती है। इसके अलावा True Balance Personal Loan की ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ब्याज दर कम भी हो जाती है। इसके साथ ही अगर आप इस लोन को समय पर चुकाते है क्रेडिट स्कोर बढ़ता है।

True Balance से घर बैठे पर्सनल Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल में True Balance एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी।
  2. इसके बाद आधार कार्ड की मदद से मोबाइल नंबर डालें और अपना अकाउंट बनाये।
  3. फिर आपको एप्लीकेशन के डैशबोर्ड में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। जहा अपना पैन कार्ड नंबर एवं Loan राशि को दर्ज कर Loan Eligibility की जांच करें।
  5. इसके बाद True Balance की और से द्वारा Loan ऑफर किया जाएगा। इसके लिए अप्लाई नाउ पर क्लिक। करे
  6. Apply Now पर क्लिक करते है आपके सामना आप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  7. इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरे और साथ में मांगे गए दस्तावेज अपलोड करे।
  8. इसके बाद आधार ओटीपी के द्वारा Loan का एग्रीमेंट करें।
  9. इसके बाद Loan का भुगतान ऑटो डेबिट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के द्वारा E-NACH को सेट करें।
इसे भी जरूर देखें: PNB Bank Personal Loan: ₹50,000 से 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा इतनी EMI पर

PNB Bank Personal Loan: ₹50,000 से 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा इतनी EMI पर