Sukanya Samriddhi Yojana: ₹6,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे 33 लाख रूपए इतने साल बाद

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र की मोदी सरकार की और से देश की बेटियों को लाभ पहुंचाने के लिए एक खास योजना शुरू की गयी है। जिसे सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से जाना जाता है, यह योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) साल 2015 में शुरू की गयी थी। यह एक लम्बी अवधि की बचत योजना है जिसके अंतर्गत 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जा सकता है।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। एसएसवाई योजना में काफी शानदार ब्याज दर दी जा रही है, जो की सरकार की और से तय की जाती है। वर्तमान में सरकार योजना में निवेश करने पर 8.2% ब्याज दर दी जा रही है। यहाँ निवेश कर आप अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल बना सकते है। ध्यान से पढ़े, SSY योजना में कितने निवेश पर कितना रिटर्न दिया जाता है।

250 रूपए से खुलवाए खाता

सरकार की और से चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में कोई भी माता पिता अपनी बेटी के लिए निवेश कर सकते है। निवेश कम से कम 250 रूपए से शुरू किया जा सकता है। सालाना आधार पर वही अगर हम अधिकतम की बात करें तो आप 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं इस स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने पर अभी के समय में आपको 8.2% की बेहतर प्रदान की जा रही है। जो की बाजार में उपलब्ध अन्य योजनाओ की चलने में अधिक है।

इसे भी जरूर देखें: IDFC First Bank ₹50,000 Loan: Easy Money for Your Needs

IDFC First Bank ₹50,000 Loan: Easy Money for Your Needs

6 हजार के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

वैसे तो इस सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में कोई भी माता पिता अपनी क्षमता के हिसाब से हर महीने जमा कर सकते है। आपको के उदाहरण की मदद से बताते है की अगर आप हर महीने केवल 6000 रूपए का भी निवेश करते है तो लाखों का फंड जमा कर सकते है। एक महीने में 6000 रूपए यानि की एक साल में आपके खाते में 72,000 रूपए जमा हो जाते है।

इसी तरह निवेश 15 सालों तक जारी रखते है कुल ₹10,80,000 का निवेश होता है। इस जमा पर 8.2% के हिसाब से ब्याज दर लागु होती और जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल हो जाएगी तो उसे मैच्योरिटी पर ₹33,25,237 का रिटर्न मिलेगा। वैसे आपको केवल 15 सालो तक निवेश करना होता है।

ऐसे खुलवा सकते है SSY अकाउंट

जो कोई भी माता पिता अपनी बेटी का आने वाला भविष्य उज्जवल बनाना चाहते है तो इस योजना में निवेश शुरू कर सकते है। इसके लिए देश की किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस (Sukanya Samriddhi Yojana) में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको साथ में कुछ जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे। जिसमे से आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: How ₹24,000 Yearly Can Grow to ₹11,08,412 Over Time?

Sukanya Samriddhi Yojana: How ₹24,000 Yearly Can Grow to ₹11,08,412 Over Time?

इन सभी दस्तावेजों के साथ आपको नजदीक के किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर SSY फॉर्म लेकर उसे भर दे। फॉर्म में यह भी लिखना होगा की आप कितने रूपए महीने से निवेश शुरू करना चाहते है। खाता खुलवाने के 15 साल बाद आपका खाता मैच्योर हो जाएगा।