Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार ने देश की बेटियों को लाभान्वित करने के लिए तरह तरह की योजनाए चलाई जाती है। इन्ही में से एक योजना पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना की शुरुआत 2015 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटियों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए की गई थी। इस स्कीम में कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के लिए अकाउंट खुलवाकर उसमे निवेश कर सकते है।
Sukanya Samriddhi Yojana
SSY योजना में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट खुलवाना होता है। सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का एक हिस्सा है। जिसका उद्देश्य माता-पिता या अभिभावकों को अपनी बालिकाओं के खर्चों को पूरा करने में मदद करना है। अगर आप इस स्कीम (Post Office SSY Scheme) में निवेश करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
250 रूपए से शुरू करे निवेश
Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी स्कीम है जिसमे निवेश करने के लिए आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदक का भारतीय निवासी होना जरूरी है, खाता खुलवाने के लिए आप कम से कम 250 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। और अधिकतम निवेश के बारे में जाने तो एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख तक का निवेश कर सकते है।
इतना दिया जा रहा है ब्याज
पोस्ट ऑफिस एसएसवाई योजना (Post Office SSY Scheme) देश की बेटियों के लिए चलाई जा रही एक बचत योजना है। जिसमे आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट के दायरे में आती है। SSY खाते पर सरकार हर तीन महीने में ब्याज तय करती है। वर्तमान में सरकार की और से 8.2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता डाकघर या अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है।
10 हजार निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न?
सरकार की और से चलाई जा रही इस सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप हर महीने ₹3,000 रूपए का निवेश करते है तो एक साल में आपका निवेश ₹36,000 रुपये होता है।
इस निवेश पर पोस्ट ऑफिस (Post Office SSY Scheme) की और से 8.2% प्रति वर्ष ब्याज दी जाती है। कैलकुलेशन किया जाये तो 15 सालों में आपका निवेश ₹5,40,000 रुपये होता है। और मैच्योरिटी पर आपको ब्याज सहित कुल ₹16,63,813 रुपये की रकम मिलेगी, जिसमे के केवल ब्याज से आपकी ₹11,23,812 लाख रुपये की कमाई होगी।
Sukanya Samriddhi Account खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर कोई भी माता पिता अपनी बेटी के लिए इस स्कीम में खाता खुलवाना है तो उनके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए। जिसमे बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता या अभिभावक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड), पता प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल) होना चाहिए। इन सभी दस्तावेजों के साथ आप सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।