State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

State Bank RD Scheme: दोस्तों, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो की अपने खाताधारको को काफी शानदार सुविधाएं देता है। इन दिनों एसबीआई की आरडी स्कीम काफी पसंद की जा रही है। इसमें आप हर महीने कुछ पैसा जमा कर एकमुश्त मोटा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। देश का कोई भी नागरिक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट खुलवा सकते है।

State Bank RD Scheme

एसबीआई आरडी स्कीम में 1 साल से 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते है। जिस पर आपको काफी अच्छी ब्याज दर दी जाती है, वर्तमान में 5 साल की जमा अवधि पर 6.50 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। अभी के समय में इस स्कीम के तहत आप बहुत ही आसानी से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं अगर आप निवेश (State Bank RD Scheme) करना चाहते हैं तो अगर आप ₹7000 भी हर महीने जमा करते हैं तो आपको लाखों का रिटर्न मिलेगा।

जमा पर मिलेगा इतना ब्याज

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank RD Scheme) अलग अलग अवधि के लिए आरडी स्कीम चलती है। ऐसे ही अगर आप ब्याज दर के बारे में जानना चाहते है तो नीचे बताई गयी तालिका को ध्यान से पढ़े।

इसे भी जरूर देखें: SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

अवधिसामान्य नागरिकों के लिए आरडी दरेंवरिष्ठ नागरिक के लिए आरडी दरें
1 साल से 2 साल से कम6.80%7.30%
2 साल से 3 साल से कम7%7.50%
3 साल से 5 साल से कम6.50%7%
5 साल से 10 साल से कम6.50%7.50

इतने रूपए से शुरू करे निवेश

भारतीय स्टेट बैंक की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है और तय अवधि के बाद ब्याज सहित पूरी रकम वापिस मिल जाती है। जैसे की अगर आप रेकरिंग डिपाजिट खाते में हर महीने ₹7000 का निवेश करते हैं और 5 साल तक इस निवेश को जारी रखते हैं तो 5 साल में आपको 4,20,000 रुपए जमा करने होंगे और 5 साल में 6.5% की ब्याज दर के हिसाब से आपको ₹76,932 ब्याज के तौर पर मिलेंगे। तो इस हिसाब से आपका कुल धन राशि 4,96,932 रूपये हो जाती (State Bank RD Scheme) है।

बैंक दे रहा लोन की सुविधा उपलब्ध

भारतीय स्टेट बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत लोन की सुविधा भी दी जाती है। इसमें आप जमा राशि के 90% राशि के बराबर लोन ले सकते है। आपको इसमें अपनी सुविधा के अनुसार जमा राशि (State Bank RD Scheme) का चयन कर सकते है। अगर किसी महीने में आप पैसे जमा नहीं कर पाते है तो अगले महीने पेनल्टी के साथ जमा कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद