Senior Citizen Saving Scheme: देश में लोगो के पास रिटायरमेंट के बाद कमाई का कोई जरिया नहीं होता है। उस समय में जीवनभर की जमा पूंजी और निवेश किया गया पैसा काम आता है। अपने रिटायरमेंट के बाद के समय को अच्छे से गुजारने के लिए एक खास योजना चल रही है जिसे वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के नाम से जाना जाता है। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस और देश के लगभग सभी बैंको में उपलब्ध है।
Senior Citizen Saving Scheme
पोस्ट ऑफिस में एससीएसएस खाता खुलवाने पर आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है और रिटर्न भी काफी अच्छा दिया जाता है। यह योजना (Post Office SCSS Saving Scheme) मुख्य रूप से 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगो को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गयी है। SCSS स्कीम में कोई भी नागरिक 5 साल के लिए पैसा निवेश कर सकता है। इसके बाद भी अगर वह निवेश जारी रखना चाहता है तो 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकता है। आइये आपको इस आर्टिकल में योजना के बारे में पूरी जानकारी देते है।
जाने क्या है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना?
आमतौर पर सीनियर सिटीजन ऐसी योजना में निवेश करना पसंद करते है जहां रिस्क नहीं हो और साथ ही जहां से गारंटीड रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। सिलिए कई लोग पोस्ट ऑफिस SCSS में पैसे निवेह करना ज्यादा बेहतर समझते है। इसमें आप केवल 5 सालों में लाखों का ब्याज कमा सकते है, निवेश राशि पर मिलने वाला ब्याज सरकार के द्वारा तय किया जाता है। आज के समय में सरकार सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office SCSS Saving Scheme) में निवेश करने पर सालाना 8.2% ब्याज दर दे रही है।
न्यूनतम ₹1,000 से शुरू कर सकते है निवेश
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ पोस्ट ऑफिस में जाकर ही एससीएसएस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। बल्कि देश के लगभग सभी बेंको में यह खाता खुलवाने की सुविधा दी गयी है। निवेश की और ध्यान दिया जाये तो आप कम से कम 1000 रूपए से शुरू कर सकते है। और अधिकतम 30 लाख निवेश किए जा सकते है। यहाँ निवेश कर रिटायरमेंट फंड का सही तरीके से इस्तेमाल करने के बाद बुजुर्ग अपना पैसा बढ़ा सकते हैं।
निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
भारत में रहने वाला 60 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना पैसा यहाँ जमा कर सकता है और इस पर बेहतरीन रिटर्न पा सकता है। इसमें आप क्षमता के हिसाब से पैसे निवेश (Post Office SCSS Saving Scheme) कर सकते है अगर आप एकमुश्त 15 लाख का निवेश 5 साल के लिए करते है। इस जमा राशि पर पोस्ट ऑफिस की और से सालाना 8.2% ब्याज दर दी जाएगी। ऐसे में कैलकुलेट करे तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको 6,15,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी आपको मैच्योरिटी पर ब्याज सहित 21,15,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
टैक्स छूट का मिलेगा लाभ
जैसे की आप जानते है पोस्ट ऑफिस की कई छोटी बचत योजनाओं में टैक्स छूट का फायदा दिया जाता है तो इस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में भी निवेश करने पर आयकर अधिनियम के सेक्शन 80C के अंतर्गत छूट दी जा रही है। पोस्ट ऑफिस SCSS योजना का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक डाकघर में आवेदन कर सकते हैं, और इसे किसी भी बैंक में भी खुलवा (Post Office SCSS Saving Scheme) सकते हैं जो इस सेवा की सुविधा प्रदान करता है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।