SBI Special FD Scheme: 400 दिन में मिलेंगे ₹4,31,123 रूपये इस स्कीम में ?

SBI Special FD Scheme: अगर आप भी फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करते है तो आपके लिए एक खुशखबरी आई है। अन्य बैंक एफडी में निवेश कर पर 5 से 6 प्रतिशत ब्याज दर देते है लेकिन भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को निवेश पर 7.60 प्रतिशत ब्याज दर का ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर नागरिको को अमृत कलश योजना के तहत दी जा रही है।

SBI Special FD Scheme

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से अपने निवेशकों को लाभ पहुंचाने के लिए इस स्कीम को शुरू किया गया है। पहले यह स्कीम 31 मार्च 2024 तक ही लागु थी। जिसे अब आगे बढा दिया गया है। ऐसे में आप सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली फिक्स डिपॉजिट में अगले साल तक निवेश कर सकते हैं। अब ग्राहकों को सरकारी बैंक की इस खास एफडी योजना- अमृत कलश योजना में निवेश करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में आप इस योजना (SBI Special FD Scheme) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास और दिनों तक मौका है।

जाने क्या है अमृत कलश योजना?

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने निवेशकों के लिए एक खास योजना की शुरुआत की थी। जिसके तहत वे कम समय में अपना पैसा निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है। इस अमृत कलश योजना (SBI Special FD Scheme) की निवेश अवधि 400 दिनों की होती है। जिसमे फिक्स्ड डिज़िट करने पर आपको 7.60% ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे कम समय में अच्छा रिटर्न का फायदा मिलता है।

इसे भी जरूर देखें: State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

7 दिन से 10 साल के लिए करा सकते हैं एफडी

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी करवा सकते है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते है। जितने अधिक समय के लिए निवेश किया जाएगा उतना ही अधिक रिटर्न मिलेगा। एसबीआई में 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी (SBI Special FD Scheme) पर 3.50% से 4.00% तक ब्‍याज मिलता है। 211 से 1 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.50% से 7.00% तक ब्‍याज ऑफर किया जाता है।

इसके बाद 1 साल से लेकर 2 साल से कम वाली जमा पर बैंक की और से 6.80% से 7.30% ब्याज दिया जाता है। और 2 साल से लेकर 3 साल से कम वाली फिक्स्ड डिपाजिट पर 7.00% से 7.50% ब्याज मिलता है। फिर 3 साल से लेकर 5 साल से कम की जमा पर 6.75% से 7.25% ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। और अंत में 5 साल से 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 6.50% से 7.50% ब्‍याज दिया जा रहा है।

इतना जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न

SBI के इस स्कीम में यदि आप 4 लाख रूपये जमा करते हो तो 400 दिन में आपको ₹31,123 रूपये का ब्याज में रिटर्न मिलेगा और Maturity के बाद आपको कुल धन राशि ₹4,31,123 रूपये प्राप्त होगी ।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

ऐसे खुलवा सकते है अकाउंट

जैसे की आप सभी जानते है आजकल डिजिटल का चलन काफी बढ़ चूका है तो बेंको ने भी खुद को काफी डिजिटल बना लिया है। तो अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में FD अकाउंट खुलवाना चाहते है तो ऑनलाइन YONO एप्प की मदद से खुलवा सटके है। इसके अलावा नजदीक SBI बैंक शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा अगर आप किसी बुजुर्ग के नाम पर अकाउंट खुलवाते है तो आपको बैंक की और से 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर (SBI Special FD Scheme) ऑफर की जाती है।