SBI Senior Citizens Scheme: हर 3 महीने मिलेंगे ₹60,150 रूपये ब्याज सिर्फ इतना पैसा जमा करने पर

SBI Senior Citizens Scheme: अक्सर रिटायरमेंट के बाद लोगो को अपनी आय के लिए एक सुरक्षित और स्थिर निवेश की जरुरत होती है। यही को देखते हुए सरकार ने एक खास योजना शुरू की है। सरकार की इस योजना को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI Schemes For Senior Citizens) की और से भी चलाया जाता है। एसबीआई बैंक इस स्कीम की मदद से अपने निवेशकों के लिए उनकी 60 वर्ष की आयु के बाद सेविंग में मदद करती है।

SBI Senior Citizens Scheme

अगर आप भी अपने लिए इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जमा की गई रकम पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलती है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते है तो आइये जानते है इस स्कीम के बारे में विस्तार से…

1000 रुपये में शुरू कर सकते हैं स्कीम में निवेश

एसबीआई के निवेशकों की जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तो कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। और अधिकतम निवेश (SBI Schemes For Senior Citizens) की बात करे तो एक खाते में 30 लाख रूपए जमा कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें: Money Making Online: ऑनलाइन घर पर कमाओं इन 4 तरीकों से महीने के ₹30,000 रूपये

Money Making Online: ऑनलाइन घर पर कमाओं इन 4 तरीकों से महीने के ₹30,000 रूपये

इसके लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए। 55 से 60 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी और 50 से 60 वर्ष की आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से SCSS खाता खोल सकते हैं।

SCSS खाते पर मिलेगा 8.2% ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से चलाई जा रही सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर सरकार की और से अच्छी ब्याज दर दी जाती है। यहाँ पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार (SBI Schemes For Senior Citizens) द्वारा तय की जाती है और हर तिमाही में संशोधित की जा सकती है। वर्तमान में यह लगभग 8.2% के आसपास हो सकती है, इसे समय-समय पर चेक किया जाना चाहिए। यदि किसी वित्तीय वर्ष में सभी SCSS खातों में अर्जित कुल ब्याज 50,000 रुपए से अधिक हो जाता है, तो उस पर टैक्स चुकाना होगा।

हर महीने मिलेगा इतना ब्याज

अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम में अधिकतम 30 लाख का निवेश एकमुश्त करता है। उसके बाद उसे इस जमा राशि पर बैंक की और से 5 साल की अवधि के लिए 8.2% ब्याज दर दी जाएगी। ऐसे में कैलकुलेट करे तो आपको इस निवेश पर हर महीने ₹20,050 का ब्याज मिलेगा। और अगर इसे तिमाही आधार पर लेना चाहते है तो यह राशि ₹60,150 होगी। इस तरह 5 साल में केवल ब्याज से आपकी ₹12,03,000 की इनकम होगी।

इसे भी जरूर देखें: Online Money Earning: घर बैठे सिर्फ 2 घंटा काम करके कमाओं महीने के ₹40,000 रूपये

Online Money Earning: घर बैठे सिर्फ 2 घंटा काम करके कमाओं महीने के ₹40,000 रूपये

क्या अवधि से पहले निकाले जा सकते है पैसे?

एसबीआई की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में कोई भी आवेदक 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकता है। इसके बाद भी अगर निवेश जारी रखना चाहता है तो इस जमा अवधि (SBI Schemes For Senior Citizens) को 3 साल के लिए और बढ़ा सकता हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाएं तो आप इस स्कीम की अवधि 8 साल के लिए कर सकते है। इसके अलावा अगर आप अवधि से पहले पैसे निकालते हैं, तो आपको जुर्माना देना पड़ता है।

अगर एक साल के भीतर बंद कर दिया जाता है, तो कोई ब्याज नहीं दिया जाता है। एक साल के बाद लेकिन दो साल से पहले बंद करने पर 1.5% का जुर्माना काटा जाता है। खाता खुलने की तारीख से दो साल के बाद लेकिन पांच साल से पहले बंद करने पर 1% का जुर्माना काटा जाता है।