SBI RD Scheme: ₹10,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹16,89,871 रूपये

SBI RD Scheme: आज के समय में अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में है और हर महीने नियमित बचत करना चाहते है, तो एसबीआई आरडी स्कीम इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इन दिनों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से चलाई जा रही इस स्कीम में हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है और मैच्योरिटी के बाद आपको ब्याज सहित पूरी रकम वापिस मिल जाती है।

SBI RD Scheme

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में निवेश करना चाहते है, तो अपनी सुविधा के अनुसार 1, 2, 3, 4, 5 और 10 साल के लिए RD खाता खुलवा सकते हैं। जिस पर बैंक की और से काफी अच्छा रिटर्न दिया जाता है। वर्तमान में SBI अपने ग्राहकों को 5 साल की जमा अवधि के लिए 6.50% ब्याज दर दी जा रही है। आइये जानते है इस स्कीम (SBI RD Scheme) में आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।

इतने रूपए से शुरू करे निवेश

लोगो को निवेश करने से पहले उसके बारे में जानना जरूरी होता है ठीक इसी तरह एसबीआई आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है। RD अकाउंट में निवेश करने के लिए आप प्रतिमाह कम से कम 100 रूपए से जमा शुरू कर सकते है। और अधिकतम निवेश की बात करे तो कितनी भी राशि एक महीने में जमा की जा सकती है।

इसे भी जरूर देखें: SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

6.50 फीसदी मिल रहा है रिटर्न

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर मिलने वाली ब्याज दर (SBI RD Scheme) किसी अन्य बैंक की आरडी स्कीम की ब्याज दर से अधिक होती है। वर्तमान में एसबीआई बैंक विभिन्न अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दर देती है। RD योजना में 5 साल के लिए पैसा जमा करने पर आम नागरिकों को 6.50% ब्याज दर दी जाने वाली है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिको को 7.00% ब्याज दर दी जाने वाली है। अगर आप एक छोटी सी रकम से जमा शुरू करते है तो 5 साल के बाद अच्छी मोटी रकम इकठ्ठा कर सकते है।

इकठ्ठा कर सकते है 17 लाख का फंड

जमा पर मिलने वाले रिटर्न की बात की जाये तो अगर कोई व्यक्ति अपने रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट (SBI RD Scheme) में हर महीने 10 हजार रूपए जमा करता है तो 17 लाख का फंड जमा कर सकते है। एक साल में आपका निवेश 1,20,000 रूपए होता है।

और अगर इसी निवेश (SBI RD Scheme) को 10 साल तक जारी रखते है तो कुल निवेश 12,00,000 लाख रूपए होता है। इस जमा पर सालाना 6.5% ब्याज दर दी जाती है। इस हिसाब से कैलकुलेट करे तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 16,89,871 (लगभग 17 लाख) रूपए की राशि मिलेगी।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद