SBI RD Yojana: 5000 रूपए से शुरू करे निवेश, केवल ब्याज से होगी 55,000 रुपये की कमाई

SBI RD Yojana: अगर आप अपनी कमाई में से थोड़ा पैसा निवेश करना चाहते है और उसके लिए कोई ऐसी स्कीम ढूंढ रहे हैं जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और आपको बेहतर ब्याज भी मिले। तो इसके लिए हम आपको रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने की सलाह देंगे। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) आरडी स्कीम में आज के समय में निवेश करना काफी फायदे का सौदा हो रहा है क्योंकि इसमें ग्राहकों को एक तो अधिक ब्याज दरें दी जा रही है और साथ में इसमें आपको जितना चाहो उतना पैसा निवेश करने की छूट मिलती है।

SBI RD Yojana

एसबीआई की इस खास योजना (SBI RD Plan) में निवेश करने पर आपको करीब 55,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। यह ब्याज पाने के लिए आपको इस स्कीम में एक साथ पैसा भी जमा नहीं करना है। अगर आप स्टेट बैंक में निवेश करते है तो तो 6.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी का ब्याज देखने को मिल सकता है। ऐसे ही आप रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में छोटी सेविंग जमा करके बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं।

100 रूपए से शुरू करे निवेश

अब आप सोच रहे होंगे की निवेश शुरू कैसे करे तो इसके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है। यहाँ आप 100 रूपए से भी निवेश शुरू कर सकते है। इससे ज्यादा 10 के गुणांक में कोई भी रकम जमा करा सकते हैं। और अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिको को बैंक की तरफ से 0.50 फीसदी ब्याज (SBI RD Plan) अधिक दिया जाता है।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न, 7.1 फीसदी मिलेगा ब्याज

SBI PPF Yojana: 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न, 7.1 फीसदी मिलेगा ब्याज

इतना मिलेगा ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI RD Plan) अपने ग्राहकों को अन्य बैंको की तुलना में अधिक ब्याज देता है। अब बात करे 1 से 2 साल की अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर तो इसमें आम नागरिको को 6.80 फीसदी ब्याज दिया जाता है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है। चलिए जानते है यहाँ मिलने वाले ब्याज के बारे में इस तालिका में माध्यम से….

समय अवधिइतना मिलेगा ब्याज
1 साल से 2 साल के लिए6.8%
2 साल से 3 साल के लिए  7%
3 साल से 5 साल के लिए  6.5%
5 साल से 10 साल के लिए  6.5%

ऐसे मिलेंगे ब्याज के 55,000 रुपये

आरडी यानी रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम जिसमे निवेश करने पर हर महीने आपके बैंक खाते से पैसे कटते हैं। एक उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप इस स्कीम में हर महोने 5,000 रुपये 5 साल के लिए निवेश करते है। इस जमा (SBI RD Plan) पर आपको 6.50% की दर से ब्याज मिलेगा।

कैलकुलेशन किया जाये तो साल में आपकी जमा राशि 60,000 रूपए होगी और इस हिसाबसे 5 साल में 3 लाख रूपए होगी। इस राशि पर आपको तय ब्याज दर के आधार पर 6.50% ब्याज मिलेगा और मेच्योरिटी पर आपको 3,54,957 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें से 3 लाख रुपये आपकी निवेश होगा और करीब 54,957 रुपये ब्याज का अमाउंट होगा।

इसे भी जरूर देखें: SBI Recurring Deposit Plan: 8,000 के निवेश पर मिलेगा अच्छा रिटर्न, 5 सालों के लिए करना होगा जमा

SBI Recurring Deposit Plan: 8,000 के निवेश पर मिलेगा अच्छा रिटर्न, 5 सालों के लिए करना होगा जमा

RD खाते पर ले सकते है लोन

भारतीय स्टेट बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत लोन (SBI RD Plan) की सुविधा भी दी जाती है। इसमें आप जमा राशि के 90% राशि के बराबर लोन ले सकते है। आपको इसमें अपनी सुविधा के अनुसार जमा राशि का चयन कर सकते है। अगर किसी महीने में आप पैसे जमा नहीं कर पाते है तो अगले महीने पेनल्टी के साथ जमा कर सकते है।