SBI PPF Yojana: ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, सिर्फ इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: आजकल भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लोग तरह तरह की योजनाओं में निवेश कर रहे है। अगर आप भी किसी बेहतर निवेश की तलाश में है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक खास स्कीम के बारे में बताने वाले है। जिसमे काफी अच्छा ब्याज दिया जा रहा है, जिसके कारण निवेश करने पर अब पहले से अधिक रिटर्न मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहे है एसबीआई पीपीएफ स्कीम के बारे में।

SBI PPF Yojana

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम को अन्य बेंको की और से भी चलाया जाता है लेकिन एसबीआई की पीपीएफ स्कीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहाँ खाता खुलवाने पर आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है साथ ही रिटर्न भी बराबर दिया जाता है। मौजूदा समय में ग्राहकों को SBI PPF योजना में जमा पर 7.1% की दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है। आइये जानते है, इस योजना से जुडी सभी खास जानकारी के बारे में जो निवेश (State Bank PPF Scheme) करने से पहले जानना जरूरी है।

प्रतिमाह किया जा सकता है निवेश

यह एक आरडी स्कीम की तरह काम करने वाली स्कीम है जिसमे आप हर महीने भी पैसे जमा कर सकते है। पीपीएफ स्कीम में कोई भी नागरिक प्रतिमाह कम से कम 500 रूपए से निवेश शुरू कर सकता है और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख का निवेश कर सकता है। इससे अधिक निवेश नहीं किया जा सकता है।

इसे भी जरूर देखें: State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

स्टेट बैंक की PPF स्कीम ने आपको एक निश्चित अमाउंट (State Bank PPF Scheme) हर महीने जमा करना है ये जरूरी नहीं है इसलिए आप न्यूनतम ओर अधिकतम सीमा को ध्यान में रखकर कोई भी अमाउंट हर महीने जमा कर सकते है।

1200 रूपए के जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हमारे बताये अनुसार ही हर महीने निवेश करे। जिस व्यक्ति की जितनी क्षमता (State Bank PPF Scheme) है वह उस हिसाब से निवेश कर सकता है। एक उदहारण की मदद से आपको समझते है अगर आप हर महीने 500 रूपए का निवेश 15 सालों तक करते है तो मैच्योरिटी पर ब्याज सहित कुल ₹1,62,728 रिटर्न मिलेगा। ऐसे ही अगर हर महीने 1200 रूपए का निवेश करेंगे तो आपको मच्योरिटी पर ₹3,90,548 रिटर्न मिलेगा।

इसके अलावा अपने SBI PPF अकाउंट में अगर हर महीने 5,000 रूपए का निवेश इस स्कीम में करेंगे तो आपको मच्योरिटी पर इस स्कीम में ₹16,27,284 रिटर्न दिया जायेगा और अगर हर महीने 10 हजार का निवेश कर सकते है तो फिर आपको इस स्कीम की मच्योरिटी के समय में बैंक की तरफ से कुल ₹32,54,567 रिटर्न दिया जाएगा।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

ऐसे खुलवा सकते है खाता

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जाती है। जैसे की अगर आपके नजदीक में अगर SBI बैंक की शाखा है तो बैंक में जाकर अकाउंट खुलवा सकते है। और अगर यह दूर है तो घर बैठे ऑनलाइन SBI YONO ऐप की मदद से ऑनलाइन भी पीपीएफ खाता (State Bank PPF Scheme) खुलवाया जा सकता है।