SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये

SBI PPF Yojana: अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर किसी के लिए आज के समय में निवेश करना जरूरी है। अगर आप भी अपनी कमाई में से कुछ पैसे बचाकर निवेश करने के बारे में सोच रहा है तो एसबीआई पीपीएफ स्कीम एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम में थोड़ा थोड़ा पैसा जमा कर बड़ा अमाउंट इकठ्ठा किया जा सकता है।

SBI PPF Yojana

एसबीआई PPF योजना एक लम्बे समय की निवेश योजना है आजकल लोग इस स्कीम में पैसा जमा करना इसलिए पसंद करते है, क्युकी इसमें निवेश (SBI PPF Yojana) करने पर पैसा भी सुरक्षित होता है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है। पीपीएफ को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में सरकार की और से इस योजना पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। आइये जानते है इस पर मिलने वाले रिटर्न के बारे में।

इतने रूपए से शुरू करे निवेश

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पीपीएफ खाते में निवेश करना काफी सरल प्रक्रिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना में कम से कम 500 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम एक वतीत्य वर्ष में 1.5 लाख का निवेश कर सकते है। यह निवेश 15 साल तक किया जाता है, जिसके बाद आपको आपकी जमा राशि ब्याज सहित प्राप्त होती है। अगर आप 15 साल बाद भी इस योजना (SBI PPF Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।

इसे भी जरूर देखें: State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

₹5000 के जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न

एसबीआई PPF स्कीम में अगर आप प्रतिमाह 5,000 रूपए से निवेश शुरू करते है तो यह आपको 15 सालों तक जमा करना होता है। एक साल में आपके पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में ₹60,000 जमा होते है। ऐसे में 15 सालों में आपका कुल निवेश 9,00,000 रूपए होता है। इस पर आपको बैंक की ओर से 7.1 फ़ीसदी के दर से ब्याज का लाभ मिलता है। अब कैलकुलेट करे तो 15 साल के बाद आपको कुल ₹16,27,284 का रिटर्न मिलेगा, जिसमे से केवल ब्याज से 7,27,284 रूपए की इनकम होगी।

ऐसे खुलवाए PPF खाता

निवेश और रिटर्न के बारे में जानने के बाद आप खाता (SBI PPF Yojana) खुलवाने के बारे में सोच रहे होंगे। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खुलवाने के लिए नजदीकी SBI बैंक शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। और ऑनलाइन की मदद से निवेश करना चाहते है तो SBI YONO ऐप की मदद से ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते है।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये