SBI PPF Scheme: 1 लाख 20 हजार जमा करने पर मिलेंगे 32 लाख रूपए का रिटर्न इतने साल बाद

SBI PPF Scheme: निवेश के मामले में सबसे बेहतर विकल्प पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम है, जिसमे निवेश करने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट खुलवा सकते है। और यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे निवेश करने पर आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। आज के समय में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश की जानी मानी बेंको में से एक है। जो अपने निवेशकों को भी पीपीएफ खाता खुलवाने की सुविधा देती है।

SBI PPF Scheme

अगर आप SBI की इस छोटी बचत योजना में निवेश करते है हमेशा की तरह ही आपको अधिक ब्याज दरों के साथ में तगड़ा रिटर्न मिलेगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमे निवेश करने के लिए आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की जगह किसी दूसरे अधिकृत बैंक में जाकर या फिर डाकघर में जाकर भी खाता खुलवा सकते है। चलिए जानते है आपकी कितने निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा।

SBI PPF स्कीम ?

सार्वजानिक भविष्य निधि योजना (SBI PPF 2024) एक लम्बे समय की निवेश अवधि है, इसी तरह आप अगर पीपीएफ स्कीम में निवेश करते है तो इसकी मैच्योरिटी 15 साल की होती है। इसके बाद भी अगर आप निवेश को जारी रखना चाहते है तो 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते है।

इसे भी जरूर देखें: BOB Special FD Scheme: सिर्फ इतना निवेश करने पर मिलेगा ₹2,14,688 का रिटर्न, इतने साल बाद

BOB Special FD Scheme: सिर्फ इतना निवेश करने पर मिलेगा ₹2,14,688 का रिटर्न, इतने साल बाद

भारतीय स्टेट बैंक की इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। कोई भी माता पिता अपने बच्चों के लिए भी निवेश कर सकते है। हाल फ़िलहाल में 1 अक्टूबर से नाबालिक बच्चों को पीपीएफ खाते के निवेश पर सेविंग अकाउंट जितना ही ब्याज दिया जायेगा।

इतने रूपए से शुरू करे सकते है निवेश

एसबीआई पीपीएफ स्कीम (SBI PPF 2024) में अगर आप अकाउंट खुलवाना चाहते है तो ऑनलाइन या बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है। इसके बाद जाने निवेश के बारे में तो एक साल में आप 12 क़िस्त जमा कर सकते है। इसी तरह हर महीने कम से कम 500 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। और अधिकतम एक साल में 1.5 लाख का निवेश कर सकते है। इसके अलावा आपको बता दें की पीपीएफ स्कीम में निवेश के बाद में आपको आयकर में छूट भी दी जाती है जिसको आयकर अधिकनियम 80C के तहत दिया जाता है।

10 हजार के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

हर महीने अगर आप अपनी कमाई में से 10 हजार रूपए भी बचाते है तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम में निवेश कर अच्छी रकम जमा कर सकते है। ऐसे में एक साल में आपके खाते में 1,20,000 रूपए जमा हो जाते है। इसी तरह अगर निवेश जारी रखते है तो 15 सालों में आपके खाते में 18,00,000 रूपए जमा हो जाते है। इस जमा पर बैंक की और से 7.1% ब्याज दर दी जाएगी।

इसे भी जरूर देखें: Post Office PPF Scheme: ₹1,200 रूपए महीना जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹3,90,548

Post Office PPF Scheme: ₹1,200 रूपए महीना जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹3,90,548

और 15 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 32,54,567 रूपए का रिटर्न मिलेगा। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 14,54,567 रूपए की इनकम होगी। पीपीएफ स्कीम (SBI PPF 2024) में अधिक मुनाफा इसलिए भी होता है की इसमें आपको कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है जिसमे ब्याज पर भी ब्याज दिया जाता है।