SBI PPF Yojana: 2 हजार, 3 हजार और 5 हजार के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न, 7.1 फीसदी मिलेगा ब्याज

SBI PPF Yojana: सुरक्षित निवेश के लिए पीपीएफ को एक सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इस योजना में कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है। अगर आप भी अपने बच्चो की पढाई और उनके भविष्य की चिंता से मुक्त होना चाहते है तो इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में जरूर निवेश करे। क्युकी यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम (SBI PPF Yojana) है। तो आइये जानते है निवेश करने के लिए खाता कहा खुलवा सकते है।

SBI PPF Yojana

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानि की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की और से भी PPF खाता खुलवाने की सुविधा दी जाती है। वैसे तो स्टेट बैंक में कई लोगो ने बचत खाते में अपना पैसा जमा किया हुआ है। लेकिन हमारी यही राय है कि उन पैसों को बचत खाते से निकालकर पीपीएफ में जमा करे। इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा साथ ही आपको अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। फ़िलहाल इस स्कीम में कितना ब्याज दिया जा रहा है आइये जाने।

एसबीआई की और से दिया जा रहा इतना ब्याज

PPF को पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के नाम से जाना जाता है। इस स्कीम में अकाउंट खुलवाते है तो आपको निवेश करने पर 7.10 फिसदी तक सालाना ब्याज प्रदान किया जाता हैं, ब्याज दर में समय-समय पर सरकार संशोधन करती है। वैसे जो प्राइवेट सेक्टर में लोग काम कर रहे हैं, वह लोग अपनी सैलरी का 12 प्रतिशत भाग पीपीएफ अकाउंट (SBI PPF Calculator) में जमा कर सकते हैं।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

15 साल तक किया जाता है निवेश

अगर आप भी अधिक समय के लिए पैसा निवेश कर रहे है तो इस स्कीम के अंतर्गत निवेश कर सकता है। वैसे तो ज्यादातर लोग इसमें ज्यादा पैसे निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करते है, और इसी में निवेश करना पसंद करते है। अगर आप SBI की इस स्कीम में निवेश शुरू करते है तो आपको 15 साल के लिए पैसा निवेश करना होगा। 15 साल के बाद मैच्योरिटी पर आपको ब्याज सहित पैसा मिल जाएगा। और अगर आप मैच्‍योरिटी के बाद भी निवेश को जारी रखना चाहते हैं, तो फिर ऐसे में PPF खाते को 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है।

2,000 रुपये निवेश करने पर इतना मिलेगा रिटर्न

PPF कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट में प्रति माह 2000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप एक साल में 24,000 रुपये निवेश करेंगे। इस तरह 15 साल में आप कुल 3,60,000 रुपये निवेश करेंगे। इस हिसाब से लेकिन 7.1 फीसदी के चक्रवृद्धि ब्याज पर आपको 2,90,913 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी आपको मैच्योरिटी (SBI PPF Calculator) पर आपको कुल 6,50,913 रुपये मिलेंगे।

अगर आप 3000 हजार रुपये करते हैं निवेश

ऐसे ही अगर आप हर महीने 3000 रुपये जमा करते हैं, तो आप एक साल में कुल 36000 रुपये का निवेश जमा होता है। ऐसे ही 15 साल में 5,40,000 रुपये जमा होंगे और इस पर ब्याज के तौर पर 4,36,370 रुपये मिलेंगे। जब आपकी स्कीम 15 साल बाद मैच्योर होगी तो आपको एकमुश्त 9,76,370 रुपये मिलेंगे।

इसे भी जरूर देखें: SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न

SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न

अगर 5000 रुपये का निवेश?

अगर आप पीपीएफ में हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में आपका कुल निवेश 60,000 रुपये होगा और 15 साल में आपका कुल निवेश 9 लाख रुपये होगा। इस पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से 7,27,284 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। आपको इस योजना मैच्योरिटी पर 16,27,284 रुपये मिलेंगे। इस तरह आप छोटी से रकम से निवेश शुरू कर बड़ा फंड इकठ्ठा (SBI PPF Calculator) कर सकते है।