SBI PPF Yojana: महंगाई के दौर में सभी के लिए अपने खर्चे चलाकर भविष्य के लिए बचत करना काफी कठिनाई भरा हो गया है। अगर आप भी ऐसी ही समस्या से परेशान है तो लंबे समय के टारगेट को पूरा करने और सेविंग को बढ़ाने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में निवेश कर सकते है। यह स्कीम न सिर्फ सुरक्षित बचत (SBI PPF Yojana) का विकल्प देती है, बल्कि इसमें बचत कर आप करोड़पति भी बन सकते हैं।
SBI PPF Yojana
पीपीएफ स्कीम बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों की और से चलाई जाती है। आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की PPF स्कीम के बारे में बताने वाले है। SBI बैंक भी अपने निवेशकों को पीपीएफ में निवेश (SBI PPF Yojana) करने की सुविधा देती है। फिलहाल इस पर बैंक की और से 7.1 फीसोदी ब्याज मिल रहा है। हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं…
इतने रूपए से शुरू करे निवेश
इस पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम में न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक सालाना तक जमा किए जा सकते हैं। यहाँ आप अपने बच्चो के नाम से भी निवेश कर उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। वहीं इस पर जो ब्याज मिलता है वह भी सेक्शन 10 के तहत टैक्स के दायरे से बाहर रहता है।
अब ऐसे खुलवाए अपना PPF खाता
15 साल में मैच्योर होने वाली इस PPF स्कीम में फ़िलहाल में सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। बैंक के अलावा आप पोस्ट ऑफिस में भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन खाता खुलवाने की सुविधा भी दे रहा है। ये आप अपने सेविंग अकाउंट की मदद से खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने अकाउंट में ऑनलाइन लॉगइन करके खोल सकते हैं।
1 लाख के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
SBI PPF स्कीम में अगर कोई व्यक्ति 1 लाख रूपए सालाना निवेश करता है, तो 15 सालो में आपका निवेश 15 लाख रुपए हो जाएगा। इस जमा राशि पर 7.1% ब्याज दर के हिसाब से मेच्योरिटी (SBI PPF Calculator) पर आपको 27,12,139 रुपए की राशि एकमुश्त मिलेगी। इसमें से केवल ब्याज के 12,12,139 रूपए होंगे।
5 साल तक पैसा नहीं निकाल सकते
अगर आप किसी गंभीर स्तिथि में पैसा निकलना चाहते है तो PPF खाता खोलने के साल से अगले 5 सालों तक अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं। 5 साल पूरे होने के बाद फॉर्म 2 भरकर पैसा निकाला (SBI PPF Calculator) जा सकता है। हालांकि, अगर आप 15 साल से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको 1% जुर्माना देना होगा। यह खाता कोई भी व्यक्ति अपने नाम से किसी भी डाकघर या SBI बैंक में खुलवा सकता है। इसके अलावा, खाता नाबालिग की ओर से किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी खोला जा सकता है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।