SBI Mutual Fund: SBI में ₹500 से शुरू करे निवेश, इतने साल बाद मिलेंगे 35 लाख रूपए

SBI Mutual Fund: जैसे की आपने देखा होगा आजकल सभी अपने बचत के पैसे को निवेश करने के लिए तरह तरह के निवेश विकल्प की तलाश कर रहे है। अगर आप भी ऐसे की ही किसी निवेश की तलाश में है तो आज आपकी तलाश खत्म होने वाली है।

SBI Mutual Fund

आज हम आपको SBI के एक ऐसे Mutual Fund SIP प्लान के बारे में जिसमें आप हर महीने मात्र 500 रूपये जमा करके 35 लाख का मोटा फंड इकट्ठा कर सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। किस तरह आपको निवेश करना है और कितने समय के लिए आपको राशि जमा करनी होगी।

सुरक्षित कर सकते है अपना भविष्य

अगर आप भी 8 घंटे वाली कोई नौकरी कर रहे है और 20 से 25 हजार रूपए हर महीने कमा रहे है। लेकिन इन सब के बावजूद अपने घर के खर्चो को पूरा नहीं कर पा रहे है। तो आपको भविष्य के लिए सैलरी में से थोड़ा सा हिस्सा निवेश जरूर करना चाहिए। जिससे अपने बच्चो का भविष्य सुरक्षित कर सके।

इसे भी जरूर देखें: BOB Special FD Scheme: सिर्फ इतना निवेश करने पर मिलेगा ₹2,14,688 का रिटर्न, इतने साल बाद

BOB Special FD Scheme: सिर्फ इतना निवेश करने पर मिलेगा ₹2,14,688 का रिटर्न, इतने साल बाद

अगर आप हमारी दवाई बताई गयी इस स्कीम में अगर 500 रूपए से भी निवेश (SBI Mutual Fund) शुरू करते है तो मैच्योरिटी पर अच्छा फंड प्राप्त कर सकते है। 500 रूपए निकलना और उन्हें निवेश करने कोई बड़ी बात नहीं होती है। आइये जानते है इस निवेश पर आपको कितने रूपए ब्याज दिया जाएगा।

500 रूपये जमा करने पर मिलेगा 35 लाख का रिटर्न

अब हम डायरेक्ट इस बारे में बात करते है कि आपको 35 लाख का रिटर्न (SBI Mutual Fund) किस प्रकार से प्राप्त होगा। अगर आप हर महीने SIP में जमा करते है तो 1 साल में आपका निवेश 6 हजार रूपये होता है। ऐसे में हम मानते है कि आपको 15% ब्याज दिया जाएगा।

ऐसे में आपको एक साल में 511 रूपए ब्याज मिलेगा और मूलधन मिलाकर आपको कुल 6,511 रूपये की रकम मिलेगी। अब आपको तो यह राशि बहुत कम लग रही होगी। लेकिन हमारी बात अभी बाकि है। अब अगर आप 500 रूपए 10 साल के लिए निवेश करते है तो ब्याज के साथ आपकी कुल जमा राशि ₹1,39,329 रूपये हो जाती है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office PPF Scheme: ₹1,200 रूपए महीना जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹3,90,548

Post Office PPF Scheme: ₹1,200 रूपए महीना जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹3,90,548

और आगे बात करे तो यही राशि आप 20 साल के लिए जमा करते है तो ब्याज सहित आपको 7,57,977 रूपये की रकम मिलेगी। और यदि आप 30 साल तक 500 रूपये इस स्कीम में जमा करते है तो आपको टोटल जमा राशि ₹35,04,910 रूपये प्राप्त होगी। इस तरह आप केवल 500 रूपए निवेश करके 35 लाख का मोटा फंड (SBI Mutual Fund) इकठ्ठा कर सकते है।

सालजमा राशिब्याज राशि (15%)टोटल जमा राशि
1 साल500 रूपये₹5116,511 रूपये
10 साल500 रूपये₹79,329₹1,39,329
20 साल500 रूपये₹6,37,977₹7,57,977
30 साल500 रूपये₹33,24,910₹35,04,910