SBI Mutual Fund: सिर्फ ₹2000 रूपये के निवेश से तैयार होगा ₹13,53,726 रूपये का फंड

SBI Mutual Fund: अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपने कभी ना कभी एसबीआई फ्लेक्सी कैप फंड के बारे में जरूर सुना होगा जहां एक जाना माना फंड है इसके माध्यम से आप हर महीने अगर ₹1000 भी निवेश करते हैं।

Table of Contents

SBI Flexicap Fund Direct Growth

तो आप करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं आज हम आपको इस म्युचुअल फंड के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं कि किस प्रकार से आप हर महीने ₹1000 जमा करके 1.48 एक करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं।

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की (SBI Flexicap Fund Direct Growt) स्कीम को 2013 में लॉन्च किया गया था और इसी स्कीम को 11 साल पूरे हो चुके हैं और इसमें आप काम से कम ₹500 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से हर महीने ₹2000 रूपये जमा करके एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

SBI PPF Scheme: ₹90,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹24,40,926 रूपये इतने साल बाद

2 हजार के निवेश से बनेगा 13 लाख का फंड  

अगर आप हर महीने स्टेट बैंक आफ इंडिया के द्वारा चलाए गए इस म्युचुअल फंड स्कीम में ₹2000 का निवेश करते हैं और 10 साल तक निवेश करते हैं तो उस हिसाब से आपको 15% तक की बेहतर प्रदान की जाती है

इसके हिसाब से आपका टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹2,40,000 होगा। वहीं अगर हम रिटर्न की बात करें तो आपको रिटर्न के तौर पर ₹3,17,315 रुपए मिलेंगे वहीं अगर हम मैच्योरिटी की बात करें तो आपको टोटल ₹5,57,315 रुपए मिलेंगे।

इस प्रकार से अगर आप इसी स्कीम में हर महीने ₹2000 का निवेश करते हैं और 15 साल तक लगातार निवेश को जारी रखते हैं तो आप का टोटल जमा किया हुआ अमाउंट ₹3,60,000 होगा

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: सिर्फ ₹60,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, इतने साल बाद

वही अगर रिटर्न की बात करें तो आपको रिटर्न के तौर पर ₹9,93,726 रुपए बनेंगे और वहीं अगर बात की जाए मैच्योरिटी के समय में तो आपको ₹13,53,726 रुपए मिलेंगे।

Disclaimer: इस लेख को हमने इंटरनेट पे रिसर्च करके जानकारी को हासिल करके तैयार किया है। हम यह लेख सिर्फ जानकारी के तौर पर लिख रहे है। अगर आप निवेश कर रहे है तो आप पहले किसी सलाहकार से जरूर सलाह ले ले।