SBI FD Yojana: सिर्फ 5 साल में मिलेंगे ₹6,90,209 रुपये इतने जमा करने पर

SBI FD Yojana: भारतीय स्टेट बैंक देश के सबसे बड़े बेंको में से एक है, जो की अपने निवेशकों को काफी अच्छी ब्याज दर ऑफर करती है। हाल के दिनों में अगर आप किसी बेहतर निवेश की तलाश में है तो एसबीआई एफडी स्कीम में निवेश कर जमा राशि पर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है। SBI की फिक्स्ड डिपाजिट योजना में एक 1 साल से 5 साल की अवधि तक पैसा जमा कर सकते है।

SBI FD Yojana

एसबीआई एफडी स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते है तो 5 साल के जमा पर 6.5% ब्याज दर रिटर्न मिलेगा। जो की किसी अन्य स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर से अधिक है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI FD Yojana) की और से चलाई जा रही समस्त योजनाओ में जमा किया गया पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है। अगर आप इसमें पैसा जमा करना चाहते है तो ऑनलाइन की मदद से भी आवेदन कर सकते है। आइये जानते है यहाँ 5 लाख के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा।

विभिन्न अवधि के लिए मिलेगा बेहतर रिटर्न

SBI की इस एफडी स्कीम में अगर आप पैसा निवेश करते है तो अच्छी ब्याज दर प्राप्त कर सकते है। बैंक की और से वरिष्ठ नागरिको को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ मिलता है। अगर आप FD अकाउंट में 46 दिन से लेकर 179 दिनों के लिए पैसा जमा करते है तो इस पर 5.50% ब्याज दर मिलेगी। इसके बाद 180 से 210 दिनों की जमा (SBI FD Yojana) अवधि पर 6% ब्याज दर दी जाएगी।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹8,28,252 रूपये सिर्फ इतने रूपये जमा करने पर

SBI FD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹8,28,252 रूपये सिर्फ इतने रूपये जमा करने पर

वही, फिक्स्ड डिपाजिट खाते में अगर आप 1 साल के लिए पैसा जमा करते है तो 6.80% ब्याज दर ऑफर की जाने वाली है। इसी तरह एसबीआई एफडी स्कीम में 3 साल की जमा पर 6.75% ब्याज दर मिलेगी। सबसे आखरी और अधिक समय अवधि वाली 5 साल के जमा की जाने वाली फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम के बारे में बात करे तो आपको 6.50% ब्याज दर दी जाएगी।

ऐसे जमा करे फंड

SBI FD स्कीम में पैसा जमा करने पर आपको अच्छा रिटर्न तो मिल ही सकता है। एक उदहारण की मदद से जाने तो अगर आप एकमुश्त 5 लाख रूपए जमा करते है तो इस पर बैंक की और से 6.50% ब्याज दर दी जाएगी। एसबीआई कैलकुलेटर से कैलकुलेट करे तो आपको 5 साल की जमा (SBI FD Yojana) अवधि के बाद कुल 6,90,209 रुपये मिलेंगे। इसमें से 1,90,209 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस तरह का रिटर्न आपको 6.50% ब्याज दर पर मिलेगा, जो कि एक अच्छा और सुरक्षित निवेश विकल्प है।

ऑनलाइन खुलवा सकते है खाता

किसी भी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको खाता खुलवाना जरूरी है। स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवदेन करना होगा इसके अलावा आप SBI YONO एप की मदद से भी अकाउंट खुलवा सकते है। इस तरीके से आप बिना शाखा (SBI FD Yojana) में जाए भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।

इसे भी जरूर देखें: PNB RD Scheme: केवल 5 साल बाद मिलेंगे ₹3,19,464 रूपए इतना जमा करने पर

PNB RD Scheme: केवल 5 साल बाद मिलेंगे ₹3,19,464 रूपए इतना जमा करने पर