SBI FD Scheme: सिर्फ 444 दिन में मिलेगा ₹2,15,613 रूपये का रिटर्न

SBI Fixed Deposit Scheme: फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में आप जानते ही होंगे, यह बचत करने का एक ऐसा साधन है जिसमे निवेश कर आप अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप भी किसी बैंक में FD अकाउंट खुलवाना चाहते है तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। एसबीआई बैंक देश की सबसे प्रमुख बेंको में से एक है। हाल ही में स्टेट बैंक की और से स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही है। जिसे Amrit Kalash Scheme के नाम से जाना जाता है।

SBI FD Scheme

भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं। 30 सितंबर के बाद ग्राहकों के लिए SBI की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट उपलब्ध नहीं रहेगी। इस स्कीम (SBI Fixed Deposit Scheme) पर दिया जाने वाला ब्याज अन्य बेंको के मुकाबले दी जाने वाली एफडी से अधिक है। SBI की इस खास स्कीम में आप 30 सितंबर 2024 तक ही निवेश कर सकते है, इसके बाद निवेश करने में आप असक्षम होंगे।

कितना मिलेगा अमृत कलश स्कीम पर ब्याज

अब बात करे इस खास स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में तो इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 400 दिनों की मैच्योरिटी के बाद आम नागरिको को 7.10 फीसदी ब्याज दर (SBI Fixed Deposit Scheme) दी जाएगी। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक भी अमृत कलश स्कीम में पैसे जमा कर सकते है इस पर उन्हें 7.60 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।

इसे भी जरूर देखें: BOB Special FD Scheme: सिर्फ इतना निवेश करने पर मिलेगा ₹2,14,688 का रिटर्न, इतने साल बाद

BOB Special FD Scheme: सिर्फ इतना निवेश करने पर मिलेगा ₹2,14,688 का रिटर्न, इतने साल बाद

अगर आप अलग-अलग अवधि जैसे- हर महीने, हर तीसरे महीने और हर छठे महीने में ब्याज लेना चाहते है तो ले सकते है। इस एफडी स्कीम की लोकप्रियता किस कदर है इसका अंदाजा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि बैंक ने लगातार चौथी बार इसकी डेडलाइन को बढ़ाया है।

444 दिनों में मिलेगा इतना रिटर्न

भारतीय स्टेट बैंक की और से चलाई जा रही इस अमृत कलश स्कीम में अगर आप 2 लाख रूपए का निवेश करते है। इस जमा पर आपको 7.1% के हिसाब से ब्याज दर मिलना है। इसके बाद कैलकुलेट करे तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,15,613 का रिटर्न मिलेगा। जिसमे के केवल ब्याज से आपकी 15,613 रूपए की कमाई होगी। ऐसे ही आप जितनी अधिक राशि का निवेश करेंगे रिटर्न भी उतना ही अधिक मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिको को मिलता है अच्छा रिटर्न

SBI बैंक की और से चलाई जा रही इस Amrit Kalash Scheme में निवेश करने पर बैंक की ओर से जबरदस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है। जहां आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज तो मिल ही रहा है इसके अलावा वरिष्ठ नागरिको को बैंक 7.6 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office PPF Scheme: ₹1,200 रूपए महीना जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹3,90,548

Post Office PPF Scheme: ₹1,200 रूपए महीना जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹3,90,548

इस स्कीम में आप 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा स्टेट बैंक की इस स्कीम में समय से पहले पैसे निकालने का प्रावधान भी किया गया है। यानी आप मैच्योरिटी से अपनी जमा रकम (SBI Fixed Deposit Scheme) को निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन कर सकते है निवेश

भारत में रहने वाला कोई भी आम नागरिक इस एसबीआई Amrit Kalash FD Scheme में निवेश कर सकता है। अगर आप भी इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो नजदीक की बैंक शाखा में जाकर कुछ दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते है। और अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने की इच्छा रखते है तो SBI YONO एप्प की मदद से अप्लाई कर सकते है। दस्तावेज के तौर पर पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो फोटो लगेगी।