SBI FD Scheme: ₹5,52,168 रूपये का बड़ा फंड मिलेगा इस स्कीम में करों पैसा जमा

SBI FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक की फिक्स्ड स्कीम एक सुरक्षित निवेश विकल्प है। जहाँ निवेशक एक निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा कर सकते है और उस पर अच्छी ब्याज दर प्राप्त कर सख्त है। एसबीआई अपने ग्राहकों को अन्य बेंको के मुकाबले अधिक ब्याज दर प्रदान करती है। फ़िलहाल में 5 साल की अवधि के लिए आपको सालाना 6.5% ब्याज दर दी जाने वाली है।

SBI FD Scheme

इस फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है। SBI अपने ग्राहकों को ऑनलाइन पैसा जमा करने की सुविधा देता है। साथ ही कम समय में अच्छा रिटर्न देने का भी दावा करता है। एसबीआई एफडी योजना में निवेश की अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक हो सकती है, जिसमे अलग अलग ब्याज दरें दी जाती है। आइये एक उदाहरण की मदद से जानते है कितने निवेश (SBI FD Scheme) पर आपको कितना लाभ मिलेगा।

आम नागरिको को मिलता है इतना ब्याज

अगर कोई आम नागरिक भारतीय स्टेट बैंक की एफडी स्कीम में 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक निवेश करता है तो इस जमा पर उसे 3.50% ब्याज दर दिया जाता हैं। इसके अलावा 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक निवेश करने पर 5.50% तक ब्याज मिलता हैं। वहीं 180 दिन से 1 साल निवेश करने पर 6.5% ब्याज दे दिया जाता हैं।

इसे भी जरूर देखें: SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

SBI Fixed Deposit Scheme: 5 साल में मिलेगा ₹4,89,125 रूपये जमा करना होगा इतना पैसा

और 2 साल की अवधि के लिए निवेश करने (SBI FD Scheme) पर 6.80% ब्याज दर दी जाती है। 2 साल से लेकर 3 साल तक की जमा अवधि के लिए ग्राहकों को 7% ब्याज ऑफर की जाती है। और सबसे अंत में 5 साल से लेकर 10 साल के ले पैसे जमा करने पर एसबीआई की और से 6.50 प्रतिशत तक का ब्याज प्रदान की जाती है।

4 लाख रुपए पर कितना रिटर्न मिलेगा

अगर आप भी अपनी कमाई में से कुछ पैसे बचाकर निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो SBI FD स्कीम एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इन दिनों ऐसे कई बैंक है जो निवेश पर अच्छा रिटर्न दे रहे है। बात करे एसबीआई के बारे में तो यहाँ अगर आप 5 साल की अवधि के लिए 4 लाख का एकमुश्त निवेश करते है। तो इस निवेश पर आपको 6.5 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी। ऐसे में कैलकुलेट करे तो 5 साल की मैच्योरिटी के बाद आपको कुल ₹5,52,168 का फंड मिलेगा। जिसमे से केवल 1,52,168 रूपए ब्याज के होंगे।

समय से पहले निकाल सकते है पैसा

FD खाते में निवेश के दौरान अगर आपको पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप यहाँ से आप समय से पहले पैसे निकाल सकते है। इसके लिए आपको बाद कुछ पेनॉल्टी देनी होती है। इसके अलावा बैंक की और से अपने खातधरको के लिए लोन की सुविधा भी दी जाती है। आवेदन करने पर आपको लोन का अप्रूवल तुरंत मिलता हैं। याद रहे कि, आपको एफडी स्कीम (SBI FD Scheme) के आधार पर ही लोन दिया जाता हैं।

इसे भी जरूर देखें: SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद

SBI PPF Yojana: ₹30,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये, इतने साल बाद