SBI FD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹8,28,252 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

Best SBI FD Scheme: देश के सबसे बड़े बैंक की बात करे तो भारतीय स्टेट बैंक का नाम सबसे पहले आता है। जो इन दिनों अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छी सुविधाएं लेकर आ रहा है। अब जमा की ही बात करे तो अगर आप अपनी कमाई में से कुछ पैसे बचाकर निवेश करना चाहते है तो एसबीआई एफडी स्कीम में खाता खुलवा सकते है।

Best SBI FD Scheme

एफडी को फिक्स्ड डिपाजिट के नाम से भी जाना जाता है, जहाँ निवेश करने पर अच्छा रिटर्न दिया जाता है। SBI FD स्कीम एक ऐसा ऑप्शन है, जो अन्य बेंको के मुकाबले अधिक ब्याज दर का लाभ देती है। इस योजना में कोई भी नागरिक 6 महीने से लेकर 10 साल की अवधि के लिए खाता खुलवा सकता है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से निवेश कर सकते है। चलिए जानते है, इस योजना से जुडी खास योजना (Best SBI FD Scheme) के बारे में जो एक निवेशकों को जानना जरूरी है।

100 रूपए से खुलवाए खाता

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प है जो जो जोखिम से बचते हैं और सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं। अगर आप इसमें निवेश शुरू करना चाहते है तो न्यूनतम प्रतिमाह 100 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम निवेश की बात करे तो इसकी कोई सीमा नहीं है। नागरिक कितनी भी रकम से जमा कर सकते है। एसबीआई बैंक जमाकर्ताओं को मैच्योरिटी पर ग्यारन्टी रिटर्न देती है।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Yojana: सिर्फ 5 साल में मिलेंगे ₹6,90,209 रुपये इतने जमा करने पर

SBI FD Yojana: सिर्फ 5 साल में मिलेंगे ₹6,90,209 रुपये इतने जमा करने पर

निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

वैसे तो एफडी अकाउंट पर सभी बैंक अच्छी ब्याज दर का लाभ देती है लेकिन स्टेट बैंक की बात करे तो यह 5 साल की जमा अवधि पर 6.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रही है। इसके बाद 2 साल से 3 साल से कम पर 7 फीसदी ब्याज दर मिलती है। वहीं 3 साल से 5 साल से कम पर 6.75 फीसदी रिटर्न मिलता है। ऐसे ही आप जितनी अधिक राशि और अधिक समय के लिए निवेश करेंगे उतना ही अधिक रिटर्न (Best SBI FD Scheme) मिलेगा।

6 लाख का जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न

फिक्स्ड डिपाजिट को इसलिए भी सबसे अच्छा निवेश विकल्प माना जाता है क्युकी यहाँ एक बार पैसा जमा करना होता है। और साथ ही रिटर्न भी अच्छा मिल जाता है इसमें आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं होती है। अब बात करे रिटर्न के बारे में तो अगर आप 6 लाख का निवेश 5 साल की अवधि के लिए करते है। तो इस निवेश (Best SBI FD Scheme) पर बैंक सलाना 6.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ देगी। इसके बाद FD कैलकुलेटर की मदद से जाने तो आपको मैच्योरिटी पर कुल ₹8,28,252 मिलेंगे।

इसे भी जरूर देखें: PNB RD Scheme: केवल 5 साल बाद मिलेंगे ₹3,19,464 रूपए इतना जमा करने पर

PNB RD Scheme: केवल 5 साल बाद मिलेंगे ₹3,19,464 रूपए इतना जमा करने पर