SBI Fixed Deposit Scheme: आज के समय में अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करना सभी के लिए जरूरी है। अगर आप कही निवेश नहीं कर रहे है तो इस बारे मे करने का सोच रहे है तो आज हम आपको सबसे अच्छे निवेश विकल्प के बारे में बताने वाले है। हम बात कर रहे है भारतीय स्टेट बैंक की और से चलाई जा रही फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम के बारे में।
SBI Fixed Deposit Scheme
यह एक ऐसा निवेश विकल्प है, जी निवेशकों को सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न की ग्यारंटी देता है। उन स्कीम उन लोगो के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जो अपने पैसो को किसी सुरक्षित जगह जमा (SBI Fixed Deposit Scheme) करना चाहते है, फिर अच्छा ब्याज कमाना चाहते है। एफबीआई की और से वर्तमान में अपनी 5 साल की जमा अवधि पर 6.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। चलिए जानते है इस SBI FD योजना में कैसे निवेश कर सकते है और कितना रिटर्न पा सकते है।
विभिन्न अवधि के लिए मिलेगा ब्याज
भारतीय स्टेट बैंक देश के सबसे जाने माने बेंको में से एक है जो की विभिन्न अवधि के लिए अधिक ब्याज दर देती है। 7 दिन सें 45 दिनों की जमा अवधि पर 3.50% ब्याज दर दी जाती है। 46 से 179 दिनों के लिए बैंक 5.50% ब्याज दर दे रही है। इसके बाद 180 दिनों से 1 साल के लिए 6.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है, फिर 2 से 3 साल की जमा पर 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 3 से 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट (SBI Fixed Deposit Scheme) पर 6.50% ब्याज मिलता है।
4 लाख के जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न
एसबीआई की सबसे खास एफडी स्कीम पर काफी अच्छी ब्याज दर दी जाती है इस बारे में तो आप जान ही गए होंगे। एक उदहारण की मदद से आपको जानकारी दे तो अगर आप एकमुश्त फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट में 4 लाख की राशि जमा करते है। 5 साल के जमा पर बैंक 6.5% ब्याज दर दी जाएगी। ऐसे में कैलकुलेट करे तो मैच्योरिटी के बाद आपको कुल ₹5,52,168 की राशि मिलेगी। जिसमें ₹1,52,168 का ब्याज शामिल होगा।
ऑनलाइन खुलवा सकते है खाता
वैसे तो SBI बैंक अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं देता है लेकिन एक लाभ यह है कि आप इस एफडी स्कीम में घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। और अगर आप चाहे तो नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आपको SBI YONO एप की मदद लेनी होगी। फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश के दौरान अगर आपको अचानक पैसे की आवश्यकता होती है, तो आप अपनी जमा राशि (SBI Fixed Deposit Scheme) को समय से पहले निकाल सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।