SBI FD Scheme: 1 लाख की FD करने पर मिलता है इतना रिटर्न इतने साल बाद ?

SBI FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से निवेशकों के लिए काफी सारी शानदार स्कीम चलाई जा रहे हैं जिसमें निवेशक निवेश करके शानदार रिटर्न भी प्राप्त कर रहे हैं इसी प्रकार से आप बैंक की तरफ से चलाएंगे फिक्स डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं और शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं अभी के समय में फिक्स डिपॉजिट में इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई है।

SBI FD Scheme ब्याज दर 

अगर हम ब्याज दर के मामले में बात करें तो एसबीआई की वेबसाइट के हिसाब से बताया जा रहा है कि 46 दिन से लेकर के 180 दिन के लिए फिक्स डिपाजिट करवाने पर आपको 4.75% ब्याज दर की बजाय 4.50% ब्याज दर प्रदान की जा रही है इसके साथ ही अगर आप 180 दिन से लेकर के 210 दिन के लिए निवेश करते हैं तो आपको 5.75% से लेकर के 6% तक की ब्याज दर प्रदान की जाती है।

1 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न 

अगर हम रिटर्न के मामले में बात करें तो अगर कोई भी निवेशक 46 दिन से लेकर के 180 दिन तक के लिए ₹100000 का फिक्स डिपाजिट निवेश करता है तो उसे 5.50% तक की व्यवस्था प्रदान की जाएगी इस पर आपको 690 से लेकर के 2715 का मुनाफा हो सकता है। 

इसे भी जरूर देखें: Post Office RD Scheme: रोज ₹100 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹2,14,097 का रिटर्न

Post Office RD Scheme: रोज ₹100 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹2,14,097 का रिटर्न

इसके साथ जब आप अपनी फिक्स डिपॉजिट एफडी को तुड़वाते हैं तब आपको 1690 मिलेंगे वहीं 180 दिन पूरी होने के बाद आपको 1 लाख 2715 रुपए मिलेंगे, इसी के साथ अगर आप 46 दिन से लेकर के 180 दिन के बीच में निवेश करते हैं और किसी भी दिन अपनी फिक्स डिपाजिट को तोड़ देते हैं तो आपको 5.50% के हिसाब से बेहतर प्रदान की जाती है।

इसी प्रकार से अगर आप 211 दिन से लेकर के 1 साल के लिए कम से कम निवेश करते हैं तो आपको इसी स्कीम के तहत आपको 6.25% की ब्याज दर प्रदान की जाती है ऐसे में तकरीबन आपको 3762 रुपए से लेकर के 6398 तक का फायदा मिल सकता है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Best Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रूपये इतना जमा करने पर

Post Office Best Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रूपये इतना जमा करने पर