SBI FD Offer: 2 लाख के निवेश पर 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल में इतना मिलेगा रिटर्न

SBI FD Offer: निवेश के मामले में देश में आजकल हर कोई भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर भरोसा करता है। एफडी में निवेश करने के लिए आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश कर सकते गए। अलग अलग समय के लिए अलग अलग ब्याज दर दी जाती है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई बैंक भी अपने ग्राहकों को एफडी खाते की सुविधा देता है।

SBI FD Offer

SBI बैंक भी अपने खाताधारकों को अच्छी ब्याज दरें (SBI FD Interest Rate) प्रदान करती है। अगर आप भी अपना पैसा कही निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो एसबीआई बैंक में निवेश कर सकते है। जैसे की अगर आप एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते है तो स्टेट बैंक में एफडी खाता खुलवा सकते है। आइये जानते है स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को जमा राशि पर कितना ब्याज दे रही है।

स्टेट बैंक की FD स्कीम में करे निवेश

अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) में फिक्स्ड डिपाजिट करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि एसबीआई में कितने साल की FD पर आपको ज्‍यादा रिटर्न मिलेगा? अगर आप 2 लाख रुपए से खाता खुलवाकर एफडी में निवेश करते हैं तो साल के हिसाब से आपको कितना रिटर्न मिलेगा और आपका निवेश बढ़कर कितना हो जाएगा।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

SBI FD Yojana: 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,83,147 रूपये सिर्फ इतने जमा पर

2 लाख के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

अगर आप SBI में 2 लाख रुपए डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो 1, 2, 3, 4, 5 और 10 सालों में आपका अमाउंट (SBI FD Interest Rate) बढ़कर कितना हो जाएगा SBI FD Calculator के हिसाब से जान लीजिए कैलकुलेशन-

  • 1 साल तक की FD पर 6.80% ब्‍याज के साथ – 2,13,951 रुपए मिलेंगे
  • 2 साल तक की FD पर 7.00% ब्‍याज के साथ – 2,29,776 रुपए मिलेंगे
  • 3 साल तक की FD पर 6.75% ब्‍याज के साथ – 2,44,479 रुपए मिलेंगे
  • 4 साल तक की FD पर 6.75% ब्‍याज के साथ – 2,61,403 रुपए मिलेंगे
  • 5 साल तक की FD पर 6.50% ब्‍याज के साथ – 2,76,084 रुपए मिलेंगे
  • 10 साल तक की FD पर 6.50%ब्‍याज के साथ – 3,81,112 रुपए मिलेंगे

वरिष्ठ नागरिको को मिलेगा अधिक ब्याज

जैसे की आप सभी जानते होंगे सभी बैंक वरिष्ठ नागरिको को आम नागरिको की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करती है। ऐसे ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की और से भी सीनियर सिटीजंस को अतिरिक्त ब्याज (SBI FD Interest Rate) का लाभ दिया जाता है। जहां आम नागरिको को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, तो वहीं सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

ऐसे खुलवा सकते है SBI FD अकाउंट

अगर आप बीच इस एफडी योजना में निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो खाता खुलवाकर निवेश कर सकते है। FD खाता खुलवाने के लिए आपको नजदीक के किसी भी स्टेट बैंक की शाखा में जाकर संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन योनो बैंकिंग ऐप (Yono Banking App) का इस्तेमाल करके भी निवेश शुरू कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें: SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न

SBI Best Diwali Scheme: दीपावली में 2500 रूपए से शुरू करों निवेश मिलेगा ₹8,13,642 का रिटर्न