SBI Best Investment Scheme: ₹30,000 जमा करने पर मिलेंगे ₹8,13,642 रूपये इतने साल बाद

SBI Best Investment Scheme: देखा जाये तो आज के समय में मार्केट में बहुत सारी निवेश करने की योजनाए है जिनमे पैसा जमा करके अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है। लेकिन कुछ तो ऐसी योजनाएं है जिसमे ना के बराबर रिटर्न मिलता है। अगर आप किसी ऐसे जगह निवेश करना चाहते है जहा आपका पैसा सुरक्षित भी रहे और रिटर्न भी अच्छा मिले तो आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही एक निवेश योजना के बारे में बताने वाले है।

SBI Best Investment Scheme

दरअसल हम बात कर रहा है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पीपीएफ स्कीम के बारे में। जिसमे निवेश करने पर बैंक काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। एसबीआई PPF स्कीम में निवेशकों को 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है, दिए जाने वाला यह ब्याज कम्पाउंडिंग होता है। यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम (SBI Best Investment Scheme) है, जिसमे निवेश कर आप अच्छा फंड इकठ्ठा कर सकते है।

15 साल की होती है मैच्योरिटी

भारतीय स्टेट बैंक देश के सबसे बड़े बेंको में से एक है अगर आपका भी इस बैंक में खाता है तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस PPF योजना में अगर आपने निवेश किया तो आपके पैसे काफी तेजी के साथ में बढ़ सकते है। इस स्कीम में निवेश करना बहुत ही सरल है और आपको एकमुश्त अपने पैसे को निवेश करना होता है। इसके अलावा इस स्कीम की मच्योरिटी की अवधि 15 साल की होती है। इसके बाद भी अगर आप निवेश जारी रखना चाहते है तो 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है।

इसे भी जरूर देखें: IDFC First Bank ₹50,000 Loan: Easy Money for Your Needs

IDFC First Bank ₹50,000 Loan: Easy Money for Your Needs

ये लोग कर सकते है निवेश

आप सोच रहे होंगे की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में निवेश कैसे करे। तो कोई भी व्यक्ति एसबीआई की नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकता है इसके अलावा ऑनलाइन (SBI Best Investment Scheme) की मदद से भी आवदेन किया जा सकता है। PPF योजना में कोई भी नागरिक कम से कम 500 रूपए से निवेश शुरू कर सकता है।

और अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख का निवेश किया जा सकता है। यहाँ माता पिता अपने नाबालिक बच्चो के लिए भी निवेश कर सकते है। जब तक बच्चों की उम्र 18 वर्ष से अधिक नहीं होती है सेविंग अकाउंट जितना ब्याज दिया जाएगा।

हर महीने 2500 निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा

अगर आप SBI PPF स्कीम में हर महीने ₹2500 का निवेश करते है, तो सालाना आधार पर ₹30,000 का निवेश करेंगे। अगर 15 साल के बाद की बात करे तो आप 15 सालों में कुल ₹4,50,000 का निवेश करेंगे। इस जमा पर बैंक 7.1 फीसदी ब्याज दर देगी। ऐसे में 15 साल की मैच्योरिटी (SBI Best Investment Scheme) के बाद आपको ₹3,63,642 ब्याज के तौर पर मिलेंगे। और मूलधन सहित कुल ₹8,13,642 रिटर्न दिया जाता है। हालांकि समय समय पर ब्याज दरों में संसोधन किया जाता रहता है और फिर नई ब्याज दरों के साथ में रिटर्न का लाभ ग्राहकों को दिया जाता है।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: How ₹24,000 Yearly Can Grow to ₹11,08,412 Over Time?

Sukanya Samriddhi Yojana: How ₹24,000 Yearly Can Grow to ₹11,08,412 Over Time?