SBI Amrit Vrishti Scheme: 3 लाख रुपये के निवेश पर मिलेगा धाकड़ रिटर्न, इतने साल बाद

SBI Amrit Vrishti Scheme: दुनिया में सभी आज में जी रहे है लेकिन कोई भी कल के बारे में नहीं सोचता है। लेकिन अगर आप आज के साथ कल को भी सुरक्षित रखना चाहते है तो उसके लिए निवेश करना जरूरी है। वैसे तो निवेश के कई विकल्प मौजूद है, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक की और से चलाई जा रही अमृत वृष्टि एफडी स्कीम एक खास विकल्प है। इस स्कीम में निवेश करने पर किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है लेकिन इसमें रिटर्न अच्छा मिलता है।

SBI Amrit Vrishti Scheme

एसबीआई अमृत वृष्टि FD स्कीम में सामान्य एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दर ऑफर कर रही है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को निवेश के माध्यम से अधिक लाभ देना है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी बचत को स्थिर और सुरक्षित तरीके से बढ़ाना चाहते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को इस SBI Amrit Vrishti Scheme में अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है। अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आइये जानते है इससे जुडी कुछ खास बातें।

444 दिनों के लिए करना होगा निवेश

भारतीय स्टेट बैंक की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम (SBI Amrit Vrishti Scheme) एक गारंटीड रिटर्न देती है जिसमे आप 31 मार्च 2025 से पहले निवेश कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह स्कीम 444 दिनों की जमा अवधि के साथ आती है। आप चाहे तो इसमें 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है, और इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

इसे भी जरूर देखें: State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

7.25% मिलता है ब्याज

444 दिनों की जमा अवधि के साथ आपने वाली इस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम में आम नागरिको को 7.25% ब्याज दर ऑफर की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक को इस स्कीम में 7.75% ब्याज दर मिलती है। SBI की इस विशेष योजना के तहत ब्याज दरें समय-समय पर बैंक द्वारा निर्धारित की जाती हैं, जो अन्य बैंकों और सामान्य FD योजनाओं की तुलना में अधिक हो सकती हैं। इस एसबीआई अमृत वृष्टि FD स्कीम में भारत में रहने वाले नागरिको के साथ NRI भी निवेश कर सकते है।

3 लाख रुपये के निवेश पर कितना रिटर्न?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्पेशल FD स्कीम (SBI Amrit Vrishti Scheme) में 444 दिनों के लिए पैसे जमा करने होते है। अगर आप भी इसमें 3 लाख रूपए की जमा राशि के साथ अकाउंट खुलवाते है। ऐसे में अगर आप एक आम नागरिक है तो इस पर 7.25 प्रतिशत दर के हिसाब से कुल 3,27,798 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर इस स्कीम में किसी सीनियर सिटीजन के नाम से निवेश किया जाता है तो उस पर 7.25% ब्याज दर दी जाती है। इस हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको 3,29,789 रुपये दिए जाएंगे।

ऑनलाइन कर सकते है निवेश

अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया की मदद से भी निवेश कर सकते है। वही आप नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस खास स्कीम में निवेशकों के लिए नामांकन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। कोई भी खाताधारक अपने द्वारा जमा की गई राशि (SBI Amrit Vrishti Scheme) पर लोन लेने की सुविधा भी ले सकता है।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये