Sate Bank of India Scheme: ₹10,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹16,89,871 रूपये इतने साल बाद ?

Sate Bank of India Scheme: भारतीय स्टेट बैंक के बारे में आपको बताने की कोई जरुरत नहीं है। यह देश के सबसे प्रमुख बेंको में से एक है। कई लोगो ने अपना पैसा इसमें निवेश किया गया है, यह निवेश की दृष्टि से सबसे पहले नंबर पर आता है क्युकी इसमें निवेशकों को सुरक्षा की पूरी ग्यारंटी मिलती है। अगर आप भी अपनी कमाई (SBI RD Investment) में से कुछ रकम निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आज का यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।

Sate Bank of India Scheme

जी हां, हम बात करने वाले यह एसबीआई आरडी स्कीम के बारे में। यह एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमे एक निश्चित अवधि के लिए नियमित रूप से पैसा जमा करना होता है। अगर आप भी निवेश करने के बारे सोच रहे है तो एसबीआई की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम आपके लिए सबसे अच्छा (SBI RD Investment) विकल्प हो सकती है। तो आइये जानते है कितने निवेश पर कितना रिटर्न दिया जाएगा।

100 रूपए से शुरू करे निवेश

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में देश के कई लोगो ने अपना पैसा निवेश किया हुआ है। आरडी स्कीम में निवेश के बारे में जाने तो यह 1 साल से लेकर 10 साल की अवधि के लिए रकम जमा कर सकते है। यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे आपको प्रत्येक महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। इस योजना में आप न्यूनतम 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं और अधिकतम राशि के लिए कोई सीमा नहीं है।

इसे भी जरूर देखें: State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

State Bank RD Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹4,96,932 रूपये इतने रूपये जमा करने पर

RD खाते पर मिल रह इतना ब्याज

एसबीआई द्वारा चलाई जा रही इस आरडी स्कीम में निवेशकों को काफी अच्छी ब्याज दर दी जा रही है। एक साल से दो साल के बीच की जमा राशि पर दी जाने वाली ब्याज दर के बारे में तो इसमें 6.8% ब्याज दर दी जाती है। 2 साल से 3 साल के आरडी अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर (SBI RD Investment) के बारे में बात यह 7% ब्याज दर दी जाती है।

3 साल से 5 साल की जमा पर 6.5% ब्याज दर दी जाती है। 5 साल से 10 साल की जमा पर 6.5% ब्याज ऑफर किया जा रहा है। और स्टेट बैंक की और से 0.50 फीसदी ब्याज अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है।

इतने निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

रेकरिंग डिपाजिट में निवेश करने पर काफी अच्छा ब्याज दर दी जाती है। अगर आप हर महीने आरडी स्कीम में 10,000 रूपए जमा करते है तो एक साल में आपका निवेश 1,20,000 रूपए हो जाता है। इसी तरह अगर आप निवेश जारी रखते है तो 10 साल में आपका निवेश 12 लाख रूपए हो जाता है।

इसे भी जरूर देखें: SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

SBI FD Offer: FD स्कीम में इतना पैसा जमा करने पर मिलेंगे ₹3,81,112 रुपये

इस निवेश पर बैंक की और से 6.5% ब्याज दर दी जाएगी। इस हिसाब से कैलकुलेशन करे तो आपको कुल ₹16,89,871 मिलेंगे। और केवल ब्याज से ₹4,89,871 की कमाई होगी। अगर आप ऐसे ही छोटी छोटी रकम जमा कर अच्छा फंड जमा कर सकते है। और अगर आप अकाउंट खुलवाना चाहते है तो ऑनलाइन (SBI RD Investment) की मदद से भी खुलवा सकते है।