Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,20,442 रूपये इतना जमा पर ?

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस अपने निवेशकों का पूरा ख्याल रखता है, इसके लिए कई प्रकार की बचत योजनाएं चलाई जाती है। इन योजनाओ में पैसा निवेश कर आप कड़ी सुरक्षा और रिटर्न का लाभ ले सकते है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में से सबसे खास महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें बचत के लिए प्रोत्साहित करना है।

Post Office Scheme

Mahila Samman Saving Certificate योजना को सरकार ने 2023 के बजट में पेश किया गया था। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है जो अपनी छोटी बचत को सुरक्षित और लाभकारी तरीके से निवेश करना चाहती हैं। अब डाकघर की और से बच्चो, वरिष्ठ नागरिको के साथ साथ महिलाओ को भी लाभ दिया जाने वाला है। और अगर आप भी इस स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate) में निवेश करने के इच्छुक है तो निकटतम डाकघर या किसी अधिकृत बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकती है।

7.5% प्रति वर्ष ब्याज दर

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश करने पर 7.5% प्रति वर्ष ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। ब्याज की गणना त्रैमासिक रूप से की जाती है। यह योजना 2 साल की अवधि के साथ आती है। अगर आप इसमें निवेश करते है तो दो साल में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है। बता दें कि आपने ज‍िस द‍िन पैसा जमा क‍िया है उस तारीख से दो साल पूरे होने पर जमा मैच्‍योर हो जाएगी।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

इतने रूपए से शुरू कर सकते है निवेश

महिलाओ को निवेश करने के लिए इससे अच्छी स्कीम नहीं मिलने वाली है। यह एक ऐसी योजना है जिसमे आप कम से कम 1000 रूपए से खाता खुलवा सकते है और ध्यान रहे जमा राशि 100 के गुणको में होना चाहिए। और अधिकतम निवेश की बात करे तो एक अकाउंट में आप अधिकतम 2 लाख का निवेश कर सकते है। वहीं अगर आप चाहे तो दूसरा खाता (Mahila Samman Saving Certificate) भी खुलवा सकते है, दूसरा अकाउंट खोलने की तारीख में 3 महीने का अंतर होना चाहिए।

निवेश पर मिलेगा काफी शानदार रिटर्न

अगर कोई महिला इस स्कीम में निवेश करती है तो उसे काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ऐसे ही अगर आप भी अकाउंट में 2 लाख रूपए 2 साल के लिए जमा करते है तो आपको कैलकुलेटर के हिसाब से 7.5% ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर ₹32044 का ब्‍याज मिलेगा। ऐसे में कुल मिलाकर दो साल में 2,32,044 रुपये मैच्‍योरिटी पर दिए जाएंगे।

इस तरह आप कम निवेश में अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है। किसी विशेष परिस्तिथि में अगर आप खाता (Mahila Samman Saving Certificate) बंद करते है तो यह आप खाता खुलवाने के 6 महीने के बाद कर सकते है। ऐसे में आपको 2 फीसदी कम ब्‍याज के हिसाब से अमाउंट दिया जाएगा।

इसे भी जरूर देखें: Post Office MIS Scheme: हर महीने होगी ₹9,250 रूपये की कमाई पुरे 5 साल तक

Post Office MIS Scheme: हर महीने होगी ₹9,250 रूपये की कमाई पुरे 5 साल तक

खाता खुलवाने का अधिकार

पोस्ट ऑफिस MSSC योजना में निवेश करने के लिए केवल महिलाएँ ही खाता खुलवा सकती हैं। हालांकि, एक नाबालिग लड़की के लिए उसकी माँ या कानूनी अभिभावक भी खाता खुलवा सकते हैं। 2 साल पुरे होने के आपको ब्याज सहित पूरी राशि वापिस मिल जाएगी।

और अगर आपको किसी कारणवश पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप 1 वर्ष के बाद जमा राशि का 40% तक आंशिक रूप से निकाल सकते है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के अंतर्गत कर में कोई विशेष छूट नहीं दी जाती है, लेकिन ब्याज आय पर आयकर लागू हो सकता है।