Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,044 रुपए का रिटर्न पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस सरकार की और से चलाई जा रही एक सरकारी योजनाओ में निवेश करने का साधन है। वैसे यहाँ सभी वर्ग के लोगो के लिए बचत योजनाएं चलाई जाती है। आज हम बात करने वाले है पोस्ट ऑफिस की और से महिलाओ के लिए चलाई जा रही एक खास स्कीम में बारे में जहा निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकती है। इस योजना (Post Office MSSC) को महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के नाम से जाना जाता है।

Post Office Scheme

यह योजना खासकर महिलाओ को निवेश के लिए जागरूक करने और अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश से शुरू की गयी है। पोस्ट ऑफिस MSSC योजना में केवल देश में रहने वाली महिलाएं या बच्चियों के नाम पर ही निवेश किया जा सकता है। यहाँ निवेश पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार की और से तय की जाती है, जो तीन महीने में बदलती रहती है।

वर्तमान में महिला को जमा राशि पर 7.5 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। यदि आप भी एक महिला है और आप बैंक में अपना पैसा निवेश करना चाहती हैं। यह योजना (Post Office MSSC) आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office RD Scheme: ₹84,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹4,99,564 रुपए

Post Office RD Scheme: ₹84,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹4,99,564 रुपए

2 साल के लिए कर सकते है निवेश

पोस्ट ऑफिस की इस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश करने के लिए आपको नजदीकी डाकघर में जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने बाद आपका MSSC खाता खुल जाएगा। जिसमे कोई भी महिला कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकती है और अधिकतम निवेश की बात करे तो एक खाते में 2 लाख तक की राशि निवेश कर सकती है। एमएसएससी योजना की मैच्योरिटी 2 साल की होती है, 2 साल के बाद आपका पैसा 7.5% ब्याज के हिसाब से वापिस मिल जाता है।

50 हजार के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में कोई भी महिला आवेदक अपनी मर्जी (Post Office MSSC) से ज्यादा या कम रकम जमा कर सकती है। यदि आप इस योजना में 50,000 रुपये निवेश करते हैं तो 7.5% ब्याज दर के हिसाब से 2 साल बाद कुल जमा राशि पर 8,011 रुपये ब्याज मिलेगा, यानी आपको मैच्योरिटी पर कुल 58,011 रुपये मिलेंगे।

इसी तरह अगर आप पोस्ट ऑफिस MSSC योजना में 1,00,000 रुपये का निवेश करती हैं तो मैच्योरिटी के समय 16,022 रुपये ब्याज मिलेगा, कुल मिलाकर 1,16,022 रकम मिलेगी। वही सबसे अधिकतम 2 लाख की राशि जमा करने पर 2 साल में 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से कुल 2,32,044 रुपए का रिटर्न मिलेगा। जिसमे से केवल ब्याज से आपकी 2,32,044 रुपए की कमाई होगी।

इसे भी जरूर देखें: Post Office FD Scheme: 5 लाख की FD करने पर मिलेगा धाकड़ रिटर्न 5 साल बाद

Post Office FD Scheme: 5 लाख की FD करने पर मिलेगा धाकड़ रिटर्न 5 साल बाद

समय से पहले निकाल सकते है पैसा

अगर किसी कारणवश आपको निवेश के दौरान पैसो की जरुरत पड़ती है और आप एमएसएससी खाता (Post Office MSSC) बंद करना चाहते है तो आप निवेश के एक साल बाद ही पैसा निकाल सकते है। किसी जरूरी काम के लिए ही आप इस सुविधा को ले सकते है, हालांकि 1 साल पूरा होने के बाद आप जमा रकम का केवल 40% हिस्सा ही निकाल सकते है। बाकी राशि मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलेगी। यहाँ आपको पोस्ट ऑफिस की और से समय से पहले खाता बंद करने की भी सुविधा दी जाती है।