Post Office Scheme: धाकड़ योजना, मात्र 2 साल पैसा जमा करने पर मिलेगा ₹1,74,033 रूपये

Post Office Scheme: साल 2023 के बजट में सरकार ने महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए एक खास योजना शुरू की है। इसे सरकार ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना के नाम से जाना जाता है। जिसमे निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकते है। इस योजना की डिटेल्स पर गौर करें तो महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट योजना के तहत केवल महिलाएं ही खाता खुलवा सकती हैं।

Post Office Scheme

पोस्ट ऑफिस महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को दिया जाएगा। इस MSSC स्कीम में आपको एकमुश्त निवेश करना होता है। यहाँ जमा करने पर आपको सालाना 7.5 फीसदी ब्याज दर दी जाएगी जो की किसी बैंक की एफडी स्कीम अपर मिलने वाली ब्याज दर (Mahila Samman Bachat Yojana) से अधिक है। चलिए जानते है इस स्कीम से जुडी कुछ खास बातो के बारे में।

जाने क्या है एमएसएससी स्कीम ?

देश में रहने वाली कोई भी महिला स्कीम में अपना पैसा जमा कर अच्छा रिटर्न पा सकती है। इसके अलावा नाबालिक बच्ची के लिए भी माता पिता या अभिभावक भी निवेश कर सकते है। इस महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में आपको टैक्स के रूप में एक भी रुपया नहीं देना होता है। इसमें आप अधिकतम 2 साल के लिए अपना पैसा जमा कर सकते है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

2 लाख तक कर सकते है जमा

पोस्ट ऑफिस MSSC योजना में पैसा जमा करने के लिए किसी भी डाकघर में जाकर आवदन किया जा सकता है। इसके लिए कम से कम 1000 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। और अधिकतम जमा राशि (Mahila Samman Bachat Yojana) की बात करे तो 2 लाख की राशि जमा की जा सकती है। एमएसएससी योजना में 31 मार्च, 2025 तक अपना अकाउंट खुलवा कर निवेश कर सकती हैं।

सरकार के द्वारा पहले से तो कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसके अलावा समय-समय पर अन्य कई योजनाएं भी महिलाओ के लिए लांच की जा रही हैं। महिला सम्मान बचत योजना मुख्य तौर पर एक प्रकार की बचत योजना है। इसमें महिलाएं अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकती हैं और उस पर ब्याज की प्राप्ति कर सकती हैं।

कितना पैसा मिलेगा

7.5% की दर के साथ जितना पैसा जमा करोगे उसी के हिसाब से 2 साल बाद ब्याज के साथ पैसा वापस मिलेगा जैसे –

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

1,000 रूपये जमा करने पर1,160 रूपये
2,000 रूपये जमा करने पर2,320 रूपये
3,000 रूपये जमा करने पर3,481 रूपये
5,000 रूपये जमा करने पर5,801 रूपये
10,000 रूपये जमा करने पर11,606 रूपये
150000 रूपये जमा करने पर174033 रूपये
20,000 रूपये जमा करने पर23,204 रूपये
50,000 रूपये जमा करने पर58,011 रूपये
1 लाख रूपये जमा करने पर1,16,022 रूपये
2 लाख रूपये जमा करने पर2,32,044 रूपये

ऐसे मिलेगा महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का लाभ

देश में रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाए चलाई जाती है। लेकिन उन सभी में पोस्ट ऑफिस की MSSC योजना (Mahila Samman Bachat Yojana) सबसे खास है। यहाँ केवल 2 साल में ही काफी अच्छा रिटर्न मिल जाता है और टैक्स भी नहीं देना होता है। इसमें खाता खुलवाने के लिए अपने आस पास के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है।