Post Office RD Scheme, या आवर्ती जमा योजना यह एक ऐसी बचत योजना है। जो की हर महीने एक निश्चित जमा राशि पर बढ़िया रिटर्न देती है। भारतीय डाकघर द्वारा चलाई जा रही यह स्कीम काफी लोगो के बीच पॉपुलर हो रही है। रेकरिंग डिपाजिट स्कीम उन लोगो के लिए आदर्श विकल्प है, जो नियमित रूप से छोटी छोटी बचत करके बड़ा फंड इकठ्ठा करना चाहते है।
Post Office RD Scheme
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की जमा अवधि आमतौर पर 5 साल की होती है और इस पर मिलने वाली ब्याज दर भी काफी आकर्षक होती है। वर्तमान में, इस स्कीम 5 साल की जमा अवधि के लिए 6.7% ब्याज दर मिल रही है। आप चाहे तो सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है। यह आरडी अकाउंट बच्चो के लिए भी खुलवाया जा सकता है। आइये जानते है इस पर मिलने वाले रिटर्न के बारे मे।
फ़िलहाल मिल रहा है बेहतरीन ब्याज
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम खाता खुलवाने के लिए अपने नजदीकी डाकघर में जाकर आवेदन कर सकते है। इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार के द्वारा तय की जाती है। जो की हर तिमाही में बदलती रहती है। सितम्बर महीने के अंत में सरकार ने ब्याज दरों में परिवर्तन किया था, जिसके बाद पोस्ट ऑफिस 5 साल की जमा राशि (Post Office RD Scheme) पर 6.70 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।
रोजाना ₹100 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में आपको हर महीने तय राशि जमा करनी होती है। अगर आप अपनी कमाई में से रोजाना 100 रूपए बचाते है तो एक साल में कुल निवेश 36,500 रूपए होता है। और 5 साल में यह राशि ₹1,80,000 हो जाती है। इस 5 साल की जमा अवधि के लिए आपको सालाना 6.70% ब्याज दर (Post Office RD Scheme) दिया जाएगा। ऐसे में कैलकुलेट करे तो आपको 5 साल के बाद ₹2,14,097 का रिटर्न मिलेगा जिसमे से केवल ब्याज से 34,097 रूपए की इनकम होगी।
ऐसे शुरू करे निवेश
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में खाता आसानी से खुलवाया जा सकता है। सबसे पहले आपको नजदीकी डाकघर जाना होगा। वहां जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर उसे भर दे। किसी भी प्रकार से फॉर्म (Post Office RD Scheme) में गलती न करे वर्ना आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। इस फॉर्म से साथ मांगे गए दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
मिलती है लोन की सुविधा
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम के अलावा आप किसी बैंक में भी अपना पैसा निवेश कर सकते है। लेकिन पोस्ट ऑफिस में इसलिए अधिक लोग पैसा जमा करते है क्युकी यहाँ सुरक्षा की पूरी ग्यारण्टी मिलती है। इसके अलावा आप जरुरत पड़ने पर आरडी खाते पर लोन भी ले सकते है। लोन की राशि रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट में जमा रकम पर मिलती है।
नमस्ते मेरा नाम शुभम यादव है। मुझे कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है। पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हूँ। मैं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी आसान भाषा में समझाता हूँ। लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है।