Post Office RD Scheme: ₹84,000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹4,99,564 रुपए

Post Office RD Scheme: आजकल के युवाओं को अपने आने वाले समय की चिंता अभी से सताने लगी है और अपने बच्चों के भविष्य की भी चिंता है। ऐसे में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले जहा आप पैसे भी बचा सकते है और समय से साथ उन्हें बढ़ा भी सकते है। दरअसल, हम बात कर रहे है रेकरिंग डिपाजिट स्कीम के बारे में।

Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में पैसे जमा कर आप बेहतरीन रिटर्न प्राप्त कर सकते है ब्याज के रूप में अच्छी कमाई कर सकते है। यह देश में उपलब्ध अन्य बचत योजनाओं की तुलना में सबसे खास है और सुरक्षित भी है। इस RD योजना में देश में रहने वाला कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है और अच्छा रिटर्न (Post Office RD Scheme) पा सकता है। आइये जानते है इससे कुछ सबसे खास बातों के बारे में…

जाने क्या है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम?

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम एक सबसे लोकप्रिय और सुरक्षित बचत योजना है, जिसमे आसानी से निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत, जमाकर्ता एक निश्चित राशि हर महीने जमा कर सकता है और इसे एक निश्चित अवधि तक जारी रख सकता है। इस पर मिलने वाली ब्याज दर सरकार द्वारा तय की जाती है, जो अन्य छोटी बचत योजनाओं की तुलना में अधिक होती है। यह आरडी योजना (Post Office RD Scheme) खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो नियमित मासिक बचत करना चाहते हैं, लेकिन एक साथ बड़ी रकम निवेश नहीं कर सकतेह हैं।

इसे भी जरूर देखें: Post Office PPF Scheme: ₹60 हजार जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹16,27,284 रूपये

Post Office PPF Scheme: ₹60 हजार जमा करने पर मिलेंगे इतने साल बाद ₹16,27,284 रूपये

7000 के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

किसी भी RD अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए हर महीने रकम जमा करनी होती है। आपको एक उदहारण की मदद से बताते है अगर कोई व्यक्ति प्रतिमाह अपनी कमाई में से ₹7000 महीने का निवेश शुरू करता हैं। तो आपके द्वारा साल में जमा की गई कुल राशि ₹84,000 होगी जिस पर आपको 6.7% का ब्याज दर प्रदान की जाएगी।

और इसी तरह 5 सालो तक निवेश जारी रखते है तो आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि ₹4,20,000 होगी और मेच्योरिटी के समय आपको ब्याज के साथ कुल ₹4,99,564 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा अधिक रिटर्न (Post Office RD Scheme) पाना चाहते है तो 5 साल के बाद भी आप निवेश जारी रखना होगा। इसके बाद 3 साल के लिए निवेश आगे बढ़ा सकते है।

RD स्कीम में नए नियम

यह योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, क्योंकि इसमें सरकार की और से गारंटी दी जाती है। साथ ही, आवर्ती जमा योजना (Post Office RD Scheme) की मैच्योरिटी पर अछि रकम पा सकते है,जो नागरिको के भविष्य की वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर सकती है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Best Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रूपये इतना जमा करने पर

Post Office Best Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे 2 लाख 32 हजार रूपये इतना जमा करने पर

अगर किसी कारणवश आपको बीच में खाता बंद करना होता है तो 3 साल बाद अकाउंट क्लोज कर सकते है। रेकरिंग डिपाजिट स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है परंतु अब नए नियमों के अनुसार आप इस मेच्योरिटी पीरियड को और भी आगे बढ़ा सकते हैं।