Post Office RD Scheme: हर महीने ₹4000 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹2,85,459 रूपए

Post Office RD Scheme: वैसे तो इन दिनों बाजार में निवेश के कई साधन उपलब्ध है। लेकिन आप किसी ऐसे निवेश विकल्प के बारे में जानते है,जहां आपको जरुरत पड़ने पर लोन की सुविधा दी जाये। तो ध्यान दीजिएगा हम आपको पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम में से एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले है। हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम की। जी हां, यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे निवेश के चलते आप लोन ले सकते है।

Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस RD में निवेश करने के लिए आप किसी भी डाकघर में जाकर आवेदन कर सकते है। यह योजना (Recurring Deposit Scheme) सभी बेंको के मुकाबले सुरक्षित, भरोसेमंद और बढ़िया रिटर्न देने वाली होती है। इसमें आपको नियमित तय समय सीमा तक एक निश्चित राशि जमा करनी होती है, जिससे लंबे समय में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। अगर आप भी इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में निवेश करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

इतने रूपए से खुलवा सकते है अकाउंट

भारतीय डाकघर की और से चलाई जा रही इस आरडी स्कीम में आपको हर महीने तय राशि जमा करनी होती है। अगर आप चाहे तो अपने खाते में से कम से कम 100 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। इसके बाद अधिकतम निवेश के बारे में जाने तो इसकी कोई सीमा नहीं है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट में 5 साल की जमा राशि पर 6.7% ब्याज दर ऑफर की जा रही है। अगर आप भी इस ब्याज दर का लाभ लेना चाहते है तो किसी भी Post Office में जाकर खाता खुलवा सकते है।

इसे भी जरूर देखें: Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

Post Office Scheme: सिर्फ 5 साल बाद मिलेंगे ₹6,97,033 रूपये का रिटर्न, इतना जमा करने पर

₹4,000 जमा करने पर कितना मिलेगा

ऐसा जरूरी नहीं है की आप 100 रूपए से ही निवेश शुरू करे, कोई भी नागरिक अपनी क्षमता के हिसाब से निवेश कर सकता है। अगर आप एक प्राइवेट नौकरी करते है तो हर महीने अपनी कमाई में से सिर्फ ₹4000 की भी बचत करते है तो 5 साल की जमा पर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है।

हर महीने आरडी खाते में 4,000 रूपए जमा करने पर एक साल में 48,000 रूपए जमा हो जाते है। इसी तरह निवेश को 5 साल तक जारी रखते है तो कुल 2,40,000 रूपए निवेश हो जाता है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस इस निवेश (Recurring Deposit Scheme) पर 6.7% ब्याज दर देता है। ऐसे मे कैलकुलेट करे तो मैच्योरिटी पर आपको कुल 2,85,459 रूपए की राशि एकमुश्त दी जाती है।

नाबालिक के लिए भी कर सकते है निवेश

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी अकेला वयस्क,दो लोग मिलकर ज्वाइंट और यहां तक की तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। अगर कोई 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग इसमें रुचि लेता है तो वह भी अपने नाम से यह अकाउंट चला सकता है।

इसे भी जरूर देखें: Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने ₹12,500 रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹69,27,578 रूपए

इसके साथ ही RD स्कीम में कई सुविधाएं दी जाती है। जैसे की निवेश के दौरान अगर आपको पैसो की जरुरत पड़ती है तो जमा राशि का 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं। आप चाहें तो लोन अमाउंट (Recurring Deposit Scheme) को एकमुश्त या मासिक किस्त के तौर पर चुका सकते हैं।